Monsoon Session News: मानसून सूत्र के आगाज से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया के सामने अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र भी किया, उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का, सैन्य सामर्थ्य का रूप देखा है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, 100% अचीव किया। आतंकियों के आका के घर में जाकर, 22 मिनट के भीतर उसको जमींदोज कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि दुनिया भारत की ‘मेड इन इंंडिया’ मिलिट्री पावर की तरफ आकर्षित है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “इन दिनों, जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिलता हूंं, तो भारत द्वारा बनाए जा रहे ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है…”
विपक्षी दलों, विपक्षी सांसदों की सराहना की
पहलगाम की क्रूर घटना से पूरी दुनिया चौंक उठी थी। तब दलहित छोड़कर देश हित में हमारे ज्यादातर दलों के प्रतिनिधि, ज्यादातर राज्यों के प्रतिनिधियों ने विश्व भ्रमण किया और दुनिया के अनेक देशों में गए और एक स्वर से दुनिया के सामने आतंकियों के आका पाकिस्तान को बेनकाब करने का एक सफल अभियान चलाया।
उन्होंने कहा, “मैं आज राष्ट्रहित के लिए किए गए इस कार्य के लिए उन सभी सांसदों की सराहना करना चाहता हूंं, सभी दलों की सराहना करना चाहता हूं, इसने देश में एक सकारात्मक वातावरण पैदा किया। विश्व ने भारत की बात को स्वीकार करने की दिशा में अपने मन के द्वार खोले हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “सभी दलों का अलग-अलग एजेंडा है लेकिन दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें।” उन्होंने कहा, “देश ने एकता की ताकत देखी है और यह देखा है कि एक स्वर का सामर्थ्य क्या होता है। संसद में भी यही बात नजर आनी चाहिए।”
और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?
पीएम नरेंद्र मोदी ने मानसून सत्र को ‘विजयोत्सव’ बताया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा लहरा चुका है और प्रगति की राह में आगे बढ़ रहे देश में विज्ञान के प्रति उमंग एवं उत्साह है। प्रधानमंत्री ने कहा, “नक्सलवाद का दायरा आज सिकुड़ रहा है और कल तक तो ‘रेड कॉरिडोर’ थे, वे आज “ग्रीन, ग्रोथ जोन” में परिवर्तित हो रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। कभी देश में महंगाई दर दोहरे अंकों में थी लेकिन आज यह दो फीसद के आसपास आ चुकी है और आम आदमी को राहत मिली है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की विकास यात्रा एवं प्रगति को बल देने वाले तथा नागरिकों के हितों से जुड़े अनेक विधेयक प्रस्तावित हैं और इस सत्र में उन्हें चर्चा कर पारित किया जाएगा।