PM Modi Coldplay Concert: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुंबई और अहमदाबाद में कोल्डप्ले के शो जैसे हाल के हाई-प्रोफाइल कॉन्सर्ट की जिक्र करते हुए भारत की कॉन्सर्ट इकोनॉमी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत में कॉन्सर्ट इकोनॉमी सेक्टर भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि लॉइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में बहुत ज्यादा स्कोप है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ में कहा, ‘भारत में पिछले कुछ सालों में लाइव कॉन्सर्ट का चलन बढ़ा है। मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें आपने देखी होंगी। ये इस बात का प्रमाण है कि लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में कितना स्कोप है। दुनिया के बड़े-बड़े कलाकार, बड़े-बड़े आर्टिस्ट भी भारत की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। कॉन्सर्ट इकोनॉमी से टूरिज्म भी बढ़ता है।’
रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘इससे जॉब भी क्रिएट होती हैं। मेरा राज्यों और प्राइवेट सेक्टर से आग्रह है कि कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्टचर पर फोकस करें। जरूरी स्कीम्स पर फोकस करें।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘अगले महीने, भारत पहली बार विश्व ऑडियो-विजुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जो एक बड़ा आयोजन है जो देश की रचनात्मक शक्ति को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान देगा। राज्यों में इस तरह के आयोजनों से प्राप्त राजस्व भी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में योगदान देता है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को को भुवनेश्वर में दो दिवसीय उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव -2025 की शुरुआत की। इसमें देश के कोने-कोने से इंवेस्टर्स आ रहे हैं और सरकार की तरफ से की गई पहल की भी सराहना की गई है।
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शाहरुख खान और जसप्रीत बुमराह पहुंचे थे
बता दें कि कोल्डप्ले के 18 जनवरी को मुंबई में दो शो और 21 जनवरी को नवी मुंबई में भी एक शो हुआ ता। इसके बाद 25 और 26 जनवरी को उनका अहमदाबाद में एक कार्यक्रम हुआ था। इस मौके पर कोल्डप्ले बैंड के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने हिंदी, मराठी और गुजराती में ऑडियंस से बात की थी। अहमदाबाद वाले शो में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और दिग्गज बॉलर जसप्रीत बुमराह भी पहुंचे थे। चुनावी मौसम में दिल्ली को पीएम मोदी ने दी सौगात पढ़ें पूरी खबर…