PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर धुआंधार तरीके से प्रचार कर रहे हैं और उनकी अपनी संसदीय सीट यानी वाराणसी में सातवें फेज में वोटिंग होगी। ऐसे में पीएम मोदी 14 मई को नामांकन करने वाले हैं। पीएम मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर होंगे और 13 मई को काशी की जनता के बीच पीएम मोदी एक बड़ा रोड शो भी होगा।

चुनाव आयोग के मुताबिक वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें फेज मे 1 जून को वोटिंग होनी है, जिसके तहत 7 मई से 14 मई को नामांकन होगा और पीएम मोदी 14 मई को ही नामांकन करने वाले हैं। पिछले चुनाव में भी नामांकन से पहले पीएम मोदी ने बड़ा रोड शो किया था, जिसमें आम लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली थी।

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी ने 5 लाख के करीब वोटों के अंतर से सीट जीती थी और उस दौरान दूसरे नंबर पर सपा नेता शालिनी यादव रही थी जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस नेता अजय राय रहे थे। इस बार भी कांग्रेस ने इस सीट से अजय राय को ही प्रत्याशी घोषित किया है।

आखिरी फेज में है वाराणसी में वोटिंग

बता दें कि अब तक दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है, जिसके तहत 190 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। तीसरे चरण के तहत 7 मई, चौथे चरण में 13 मई, 5वें चरण में 20 मई, छठवें चरण की वोटिंग 26 मई को होगी। इसके बाद सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जिसमें से एक सीट वाराणसी की भी है।

2019 में दर्ज की थी बड़ी जीत

पीएम मोदी नामांकन से पहले 13 मई को बड़ा रोड शो करने वाले हैं, जिसको लेकर वाराणसी में जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। 2019 में मोदी भारी अंतर से वाराणसी लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे।

राजनीतिक पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीनरेंद्र मोदी6,74,664
सपाशालिनी यादव1,95,159
कांग्रेसअजय राय1,52,548

गौरतलब है कि पहली बार नरेंद्र मोदी ने 2014 में वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उस दौरान वे वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़े थे, और दोनों सीटों पर जीत के बाद उन्होंने वडोदरी सीट छोड़ दी थी।