लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के बाद आज मुंबई में इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) की साझा बड़ी रैली होनी है। इस दौरान ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) भी खत्म होगी। ऐसे में आज कांग्रेस इंडिया गठबंधन की रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने वाली है। दूसरी ओर आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी धुर विरोधी रहे नेता चंद्रबाबू नायडू के साथ मंच शेयर किया और विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला। टीडीपी का बीजेपी के साथ आना मोदी द्वारा सेट किए गए एनडीए के 400 पार के नारे को मजबूत करने में मददगार हो सकता है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक रैली को संबोधित किया। कई साल बाद यह पहला मौका रहा, जब आंध्र प्रदेश में एनडीए सहयोगियों की इस तरह की पहली सार्वजनिक रैली हो रही थी। इस रैली में पीएम मोदी के साथ-साथ टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण भी शामिल हुए हैं।

पीएम मोदी के संबोधन से पहले टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए मोदी सरकार के कामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था आज नए आयाम पर है। कोरोना के समय में पीएम मोदी ने अपनी नीतियों के जरिए करोड़ों लोगों की जान बचाई थी। उन्होंने वादा किया कि वे उनके कार्यों के लिए एनडीए के साथ ही रहेंगे।

ब्रह्मा विष्णु महेश तीनों का मिल रहा आशीर्वाद

वहीं अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल ही देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा है और आज मैं आप सबके बीच आंध्र प्रदेश में हूं। मुझे ब्रह्मा विष्णु और महेश का आशीर्वाद मिल रहा है। त्रिदेवों के आशीर्वाद से हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश और भी बड़े निर्णय लेगा। इस बार चुनाव के परिणाम 4 जून को आने वाले हैं। पूरा देश का रहा है 4 जून को 400 पार..’।

केंद्र की योजनाओं का जिक्र

इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारा एनडीए गठबंधन रीजनल एस्पिरेशंस और नेशनल प्रोग्रेस दोनों को साथ लेकर चलता है। इस चुनाव में बीजेपी के सहयोगी लगातार बढ़ रहे हैं, एनडीए की ताकत बढ़ रही है। चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण दोनों लंबे समय से आप लोगों के हक और आंध्र के विकास के लिए दिन-रात आपके लिए काम करते रहे हैं। एनडीए का विकसित भारत, विकसित आंध्र प्रदेश का है।

पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में केंद्र में एनडीए शासन की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 10 साल में 25 करोड लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, पूरी दुनिया में एनडीए सरकार के विकास कार्यों की चर्चा हो रही है। एनडीए सरकार ने आंध्र प्रदेश में गरीबों को पीएम आवास योजना के करीब 10 लाख घर दिए हैं. यहां पालनाडु 5000 पक्के घर बना कर दिए गए हैं। पलनाडू में जरूरतमंदों को मुफ्त राशन भी मिल रहा है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि NDA में हम सबको साथ लेकर चलते हैं, लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसका एक ही एजेंडा है- गठबंधन के लोगों को Use and Throw करना। आज कांग्रेस को भले ही मजबूरी में इंडी अलायंस बनाना पड़ा हो, लेकिन इनकी सोच वही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की रैली से मोदी सरकार के खिलाफ क्या जवाब आते हैं।