PM Modi Mother Health Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल द्वार जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की हालत स्थिर है। सूत्रों ने बताया कि उन्हें अगले दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। इससे पहले बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी की मां की सेहत के बारे में अस्पताल से पूछताछ की है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व प्र‍ियंका गांधी समेत कई नेताओं ने हीराबेन के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना की है। 27 द‍िसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के साथ भी एक सड़क हादसा हो गया था। इसमें पर‍िवार के कुछ सदस्‍य घायल हो गए थे।

Rahul Gandhi ने की पीएम मोदी की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट क‍िया- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनंत और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

सौ साल की हैं पीएम मोदी की मां हीराबेन

पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने इसी साल जून में अपना 100 वां जन्मदिन (100th Birthday) मनाया था। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया था। पीएम मोदी ने इसके बाद एक भावुक ब्लॉग भी लिखा था। हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने 4 दिसंबर को मां हीराबेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया था।

UN Mehta Hospital ने बताया – हीरा बा की सेहत फिलहाल स्थिर है

पीएम मोदी की मां हीराबेन (Heeraben Modi) की उम्र 100 साल से ज्यादा होने की वजह से सेहत को लेकर कई तरह की सावधानियां रखनी पड़ती हैं। सेहत से जुड़ी उनकी मौजूदा दिक्कत क्या है इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। अस्‍पताल की ओर से जारी आध‍िकार‍िक बयान में भी ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है। बस उनके भर्ती होने की खबर दी है और कहा है क‍ि हीराबेन की हालत स्‍थ‍िर है।

PM Narendra Modi ने मां के 100वें जन्मदिन पर लिखा था ये भावुक Blog

हीराबेन (Heeraben) के सौवें वर्ष में प्रवेश करने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narednra Modi) ने जो ब्‍लॉग ल‍िखा था उसमें उन्‍होंने बताया था क‍ि मां की मन की ऊर्जा कम नहीं हुई है। तब पीएम मोदी ने ल‍िखा था- पिछले ही हफ्ते मेरे भतीजे ने गांधीनगर (Gandhinagar) से मां के कुछ वीडियो भेजे हैं। घर पर सोसायटी के कुछ नौजवान लड़के आए हैं, पिताजी की तस्वीर कुर्सी पर रखी है, भजन कीर्तन चल रहा है और मां मगन होकर भजन गा रही हैं, मंजीरा बजा रही हैं। मां आज भी वैसी ही हैं। शरीर की ऊर्जा भले कम हो गई है लेकिन मन की ऊर्जा यथावत है।

पीएम मोदी ने साझा किया था मां Heeraben का संघर्ष

इसी ब्‍लॉग में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया था क‍ि हीराबेन का जन्म मेहसाणा जिले के विसनगर में हुआ था। यह जगह वडनगर से बहुत दूर नहीं है। उन्‍होंने यह भी बताया था क‍ि हीराबेन को मां का प्‍यार नहीं म‍िला था। एक शताब्दी पहले आई वैश्विक महामारी (Pendemic) ने पीएम मोदी की नानी को उनकी मां से छीन लिया था। तब हीराबेन (Heeraben) कुछ ही दिनों की थीं। पीएम ने ल‍िखा था क‍ि उनकी मां को अपनी मां खोने का, नहीं देख पाने का दर्द आज भी है।

School की शिक्षा नहीं मिली, अभावों में शुरू हुआ था जीवन

नरेंद्र मोदी ने ब्‍लॉग में अपनी मां का सामान्‍य के साथ-साथ असाधारण बताते हुए बताया था क‍ि उनकी मां स्‍कूल (School) का दरवाजा भी नहीं देख पाई थीं। गरीबी और घर में हर तरफ अभाव के साथ उनका जीवन बीता। ब्‍लॉग (Blog) के मुताब‍िक हीराबेन अपने घर में भी सबसे बड़ी संतान के रूप में पैदा हुईं और ससुराल में भी सबसे बड़ी बहू बन कर आईं। ससुराल में भी उन्‍होंने मायके की तरह ही पूरे पर‍िवार की च‍िंंता की और अपनी ज‍िम्‍मेदार‍ियां न‍िभाईं।

जब भी Gandhinagar जाता हूं, मां मिठाई खिलाने के बाद मुंह पोंछती हैं

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ब्‍लॉग में मां की कई आदतें याद की थीं। ऐसी ही एक आदत की बात करते हुए उन्‍होंने ल‍िखा- मैं जब भी गांधीनगर जाता हूं, उनसे मिलने पहुंचता हूं, तो मुझे अपने हाथ से मिठाई जरूर खिलाती हैं। और जैसे एक मां, किसी छोटे बच्चे को कुछ खिलाकर उसका मुंह पोंछती है, वैसे ही मेरी मां आज भी मुझे कुछ खिलाने के बाद किसी रुमाल से मेरा मुंह जरूर पोंछती हैं। वो अपनी साड़ी में हमेशा एक रुमाल या छोटा तौलिया खोंसकर रखती हैं।