BRICS Summit 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्टूबर को रूस के दौरे पर होंगे। इस बार रूस की अध्यक्षता में कजान में ब्रिक्स समिट हो रहा है, जिसको लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा था। इसके चलते पीएम मोदी रूस में पुतिन के अलावा ब्रिक्स संगठन के अन्य राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूबर 2024 को रूस की यात्रा पर जाएंगे। वे रूस की अध्यक्षता में कज़ान में आयोजित होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
शीन जिनपिंग से भी हो सकती है मुलाकात
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के कज़ान, रूस में ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है। ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात कर सकते हैं।
BRICS के सदस्य देश कौन से हैं?
गौरतलब है कि रूस इस साल ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीक शामिल हैं। इतना ही नहीं, सऊदी अरब, ईरान, इथियोपिया, मिस्र, अर्जेंटीना और संयुक्त अरब अमीरात इसके नए सदस्य हैं। ऐसे में उन सभी देश के नेताओं के साथ पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है, जिसके चलते पीएम मोदी की ये दो दिन की यात्रा महत्वपूर्ण हो सकती है।
रूस दे चुका है सर्वोच्च नागरिक सम्मान
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पीएम मोदी इसी साल 8 जुलाई को दो दिवसीय रूस दौरा कर चुके हैं। उस दौरान पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया था।
ब्रिक्स के महत्व की बात करें तो प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। विदेश मंत्रालय द्वारा कहा गया कि शिखर सम्मेलन ब्रिक्स द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य के सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगा।
