प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के दौरे पर रहे और यहां उन्होंने कई अहम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर आम लोगों को बड़ी सौगात दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने तमिलनाडु के ही पल्लदम में जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन औऱ उनकी मां से मुलाकात की है। उन्होंने पीएम के सामने भगवान श्री कृष्ण का भजन अच्युतम केशवम भी सुनाया है। इसके अलावा उन्होंने एक तमिल भजन भी गाया जिसे सुन पीएम मोदी काफी खुश हो गए।
Cassandra Mae Spittmann का गाना इस बार भी पीएम मोदी को खूब पंसद आया है। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें Cassandra Mae Spittmann द्वारा गाए जा रहे भजन का आनंद लेती नजर आ रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2023 में अपने मन की बात कार्यक्रम में 21 साल की जर्मन सिंगर कैसेंड्रा का उल्लेख किया था। खास बात यह है कि कैसेंड्रा आंखों से देख नहीं सकती है।
बता दें कि कैसेंड्रा पहले भी हिंदू देवी देवताओं से संबंधित भजन गा चुकी हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनकी तारीफ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ में कहा था कि इतनी सुरीली आवाज और हर एक शब्द भावनाओं को दर्शाता है। हम ईश्वर के प्रति उनके लगाव को भी महसूस कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को सुनकर हैरानी होगी लेकिन यह आवाज जर्मनी की एक बेटी की है।
पहले भी शेयर किया था वीडियो
गौरतलब है कि कैसेंड्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसके चलते वह भारत में तेजी से वायरल हो रहा है। कैसेंड्रा ने राम आएंगे भजन अपनी मथुर आवाज में गया था, जो कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु में एक जनसभा के दौरान विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने जो गठजोड़ बनाया है उसने पहले ही हार मान ली है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस दौरान तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर भी जमकर हमला बोला है।