SCO Summit in Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। पिछले दस साल से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत लगभग बंद है। हालांकि, पीएम मोदी एक बार अचानक पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं। इस बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी को पाकिस्तान आने के लिए न्योता भेजा गया है। यह न्योता पाकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भेजा गया है।
दरअसल, अक्टूबर के महीने में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन होना है। इसकी बैठक में शामिल होने के लिए ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी को न्योता भेजा है। पीएम मोदी के अलावा एससीओ के अन्य सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इस मामले में जानकारी दी है। मुमताज बलूच ने कहा है कि 15-16 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेने के सदस्य देशों के प्रमुखों को न्योता भेजा गया है। इसी के तहत ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि कई देशों ने इसमें शामिल होने के लिए पुष्टि कर दी है।
अहम बात यह है कि भारत सरकार की तरफ से इस मामले में अभी कोई बयान नहीं दिया गया है। दूसरी ओर भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर पाकिस्तान का भारत के साथ सीधा कोई द्विपक्षीय व्यापार संबंध नहीं है। गौरतलब है कि इस्लामाबाद में होने वाले समिट से पहले सदस्य देशों के मंत्रियों की भी अहम बैठकें होंगी।
SCO संगठन में कौन-कौन से देश हैं सदस्य?
बता दें कि एससीओ सम्मेलन में सभी सदस्य देशों के बीच वित्तीय, सामाजिक-सांस्कृतिक और मानवीय सहयोग पर बातचीत की संभावना है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एससीओ में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले साल भारत ने एससीओ संगठन के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए थे। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि क्या भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जाते हैं या नहीं।