Delhi Blast News: राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में मरने वालों के लिए दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले की समीक्षा के लिए उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से बात भी की है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में 10 लोगों की मौत हुई है और 24 लोग घायल हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा, “आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।”
चलती हुई कार में हुआ ब्लास्ट
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये ब्लास्ट एक चलती हुई कार में हुआ है, जो कि रेंग रही थी। पूरे एरिया को पुलिस द्वारा कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है। इस हादसे 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 24 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कार धमाके पर गृह मंत्री अमित शाह का पहला रिएक्शन
अभी तक की जानकारी के अनुसार घटना के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है और पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। सड़कों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने की अमित शाह से बात, धमाके की जानकारी ली
यूपी एटीएस की टीम भी जांच में शामिल
NIA, NSG के साथ-साथ यूपी ATS की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस की FSL टीम ने घटनास्थल पर पहले से ही जांच में जुटी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस धमाके में मारे गए लोगों की शरीर के चिथड़े उड़ गए। जिसे प्लास्टिक में बटोर कर रखा गया था।
जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट हुई कार हरियाणा रजिस्टर्ड नंबर की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चलती गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है। हरियाणा पुलिस से दिल्ली पुलिस सम्पर्क में है।
यह भी पढ़ें: ‘ऐसा लगा धरती फटने वाली है, लोग एक दूसरे पर गिर रहे थे…’; दिल्ली धमाके पर चश्मदीदों ने सुनाया भयावह मंजर
