पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर दिवाली का त्योहार सीमा पर जवानों के साथ मनाने वाले हैं। जब से पीएम मोदी सत्ता में आए हैं, उन्होंने हर साल दीपावली का ये त्योहार सैनिकों के साथ ही मनाया है। इस बार पीएम जम्मू-कश्मीर जाने की तैयारी कर रहे हैं जहां पर वे ना सिर्फ सैनिकों के साथ त्योहार मनाएंगे बल्कि उन्हें संबोधित भी करेंगे।
पीएम मोदी की जवानों के साथ वाली दिवाली
पीएम मोदी का ये अंदाज पिछले 9 सालों से ऐसे ही चलता आ रहा है। पिछले साल तो प्रधानमंत्री करगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाने गए थे। उससे पिछले साल जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भी पीएम मोदी ने ऐसे ही आर्मी के जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था।
पीएम मोदी हर साल दिवाली जवानों के साथ मनाते हैं. पिछले साल उन्होंने कारगिल में सेना के जवानों संग दीपों के पर्व का उत्सव मनाया था. वहीं 2021 में उन्होंने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। 2020 की बात करें तो पीएम राजस्थान के जैसलमेर में दिवाली मनाने गए थे।
हर साल पीएम मोदी गए जवानों के पास
2019 में राजौरी में भी उन्होंने जवानों में जोश भरने का काम किया था। 2018 में उत्तराखंड के हरसिल गांव में भी पीएम की उपस्थिति रही थी। यानी कि हर साल बस जगह बदलती गई, लेकिन पीएम मोदी का दिवाली पर जवानों के पास जाने का सिलसिला जारी रहा।