PM Narendra Modi Diwali Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली सेना के जवानों संग मनाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी सैनिकों के साथ पिछले आठ सालों से दीपावली का पर्व मनाते आ रहे हैं। वहीं दिवाली से पहले प्रधानमंत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले केदारनाथ जाएंगे जहां वह पूजा करेंगे और वहां चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे।

केदारनाथ के दौरे के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और वहां मास्टर प्लान के अंतर्गत शुरू की गई परियोजनाओं की जानकारी लेंगे। एनडीटीवी ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर लिखा है कि प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर को केदारनाथ जाएंगे और उसी दिन बद्रीनाथ जाएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह से ही तैयारी शुरू कर दी थी।

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने पहले सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि पीएम मोदी चीन की सीमा पर स्थित भारत के आखिरी गांव माणा का दौरा कर सकते हैं और ग्रामीणों और सैनिकों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी 2014 में सियाचिन पहुंचे थे। वहीं 2019 और 2021 में उन्होंने जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में दो बार सैनिकों के साथ त्योहार मनाया है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के बीच साल 2020 में राजस्थान में लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मनाई थी। इसके बाद 2021 में उन्होंने दिवाली का पावन त्योहार नौशेरा (जम्मू-कश्मीर) में मनाया था। सेना के जवानों के संग दिवाली मनाने के दौरान उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि जवान मां भारती के सुरक्षा कवच हैं।

जवानों संग दिवाली, उससे पहले किसानों को तोहफा:

दिवाली से पहले पीएम मोदी ने सोमवार(12 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी किया। क़िस्त जारी होने से देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि पहुंच गई। किसान सम्मान निधि का पैसा पाने की जानकारी आप पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ से पा सकते हैं। इस लिंक पर जाकर ‘फार्मर कार्नर’ से किसान जानकारी पा सकते हैं कि उन्हें सम्मान निधि मिली या नहीं।