Ayodhya Ram Mandir-Babri Masjid Dispute Case Verdict: सुप्रीम कोर्ट शनिवार (9 नवंबर) सुबह 10:30 बजे अयोध्या भूमि विवाद मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाएगा। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसी की हार या जीत नहीं होगा। इस संबंध में पीएम मोदी ने शुक्रवार रात ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट कल अयोध्या पर फैसला सुनाएगा। पिछले कुछ महीनों से इस मामले में लगातार सुनवाई हो रही थी और पूरा देश उत्सुकता से फैसले का इंतजार कर रहा था। सुनवाई के दौरान समाज के सभी पक्षों ने सौहार्दपूर्ण माहौल बरकरार रखा, जो काबिल-ए-तारीफ है।’’

पीएम मोदी ने कही यह बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘न्यायपालिका का सम्मान बरकरार रखते हुए समाज के सभी वर्ग, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों और सभी पार्टियों ने शांत व सकारात्मक माहौल बनाए रखा, जो स्वागत योग्य है। फैसला आने के बाद भी हमें शांति बरकरार रखनी होगी। सुप्रीम कोर्ट अयोध्या पर चाहे जो फैसला सुनाए, यह किसी की हार या जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि यह फैसला भारत में शांति, एकता और सौहार्द की महान परंपरा को मजबूत करे।’’

Hindi News Today, 09 November 2019 LIVE Updates: अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, जानें देश में कहां-क्या स्थिति

Ayodhya Ram Mandir-Babri Masjid Case Verdict Today Live Updates: राम मंदिर बनाम बाबरी मस्जिद- अयोध्या के जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला चंद घंटों में, जानें देश में कहां-क्या हलचल?

राज्यों ने उठाए यह कदम: पीएम मोदी की शांति बनाए रखने की अपील के बाद पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया। यूपी सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों और प्रशिक्षण केंद्रों को 9 से 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘यह सभी की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी कीमत पर राज्य में शांति व सौहार्द का माहौल बरकरार रखे। अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’