PM Modi Siwan Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर सीवान पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने दस हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित बिहार कैबिनेट के तमाम मंत्री और नेता इस मौके पर मौजूद रहे। पिछले तीन हफ्तों में मोदी दूसरी बार बिहार पहुंचे हैं।

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं जबकि सरकार चला रहे एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में 5 बड़ी बातें कौन सी कही?

बिहार को मिलेगा योजनाओं को फायदा

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सीवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है। ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है। आज इस मंच से हजारों, करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। विकास की ये सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी, समृद्ध बिहार बनाएंगी।’

बिहार की होगी अहम भूमिका

पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई। सारे नेता, भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं। वे भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं और इसमें बिहार की निश्चित तौर पर बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।’

आपने किया जंगलराज का सफाया

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपने मिलकर बिहार से जंगलराज का सफाया किया है। यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है। उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी।’

पंजे और लालटेन वालों ने…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मेरे बिहारी भाई-बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते लेकिन, पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है।’

1.5 करोड़ घरों को दिया पानी का कनेक्शन

मोदी ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं। 1.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ा गया है। 1.5 करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है। 45 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं। बिहार की प्रगति के लिए हमें इस गति को लगातार बढ़ाते रहना है।’

बिहार की राजनीति में कैसे पासवान परिवार का विस्तार कर रहे चिराग?

बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने 400 करोड़ रुपये से अधिक की नयी वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन किया और इस मार्ग पर एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा, उन्होंने उत्तर बिहार में ‘कनेक्टिविटी’ को बढ़ावा देने के लिए पाटलिपुत्र (पटना) से मुजफ्फरपुर व बेतिया से होते हुए गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।

मोदी ने गिनी गणराज्य को निर्यात के लिए, मरहोरा संयंत्र में निर्मित अत्याधुनिक रेल इंजन को भी हरी झंडी दिखाई। यह इस कारखाने में बना पहला रेल इंजन है, जिसे निर्यात किया जाना है। प्रधानमंत्री ने नमामि गंगे परियोजना के तहत 1,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत के छह सीवेज उपचार संयंत्रों (एसटीपी) का उद्घाटन किया, जिससे क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी।

नीतीश का साथ, ऑपरेशन सिंदूर पर बात… BJP का बिहार चुनाव जीतने का प्लान

मोदी ने बिहार के विभिन्न शहरों में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली जलापूर्ति और स्वच्छता परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। उन्होंने बिहार में 500 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) की नींव रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (पीएमएवाई-यू) के 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की।

पीएम ने पीएमएवाई-यू परियोजना के तहत पूरे हो चुके 6,600 से अधिक मकानों के गृह प्रवेश समारोह के मौके पर कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी।

जाति जनगणना कराने के लिए नीतीश ने दिया धन्यवाद

मोदी से पहले सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार जिस तरह से काम कर रही हैं, उससे बिहार बहुत आगे बढ़ जाएगा। नीतीश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो सौगात दी है, उससे बिहारवासियों को काफी फायदा होने वाला है। केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

नीतीश ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे पहले जो लोग सरकार में थे, उनलोगों ने क्या किया था बिहार के लिए? क्या हाल था? नीतीश ने कहा कि विपक्ष अनाप-शनाप प्रचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें-  ‘तेजस्वी यादव की पार्टी 25 सीटों पर सिमट जाएगी…’, नीतीश के मंत्री ने RJD पर बोला जोरदार हमला