Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस समय तूफानी मोड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी नेता यानी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर ही हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो राजस्थान से भागे थे, वे राजस्थान से राज्यसभा में आए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के परिवार और भाई भतीजावाद पर भी करारा हमला बोला है।
दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जलोर में थे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि देश कांग्रेस पार्टी को उसके पापों की सजा दे रहा है। पीएम ने कहा कि 400 सीटें जीतती थी, वह इस लोकसभा चुनाव 300 सीटों पर चुनाव लड़ने में असमर्थ दिख रही है।
पीएम मोदी ने राजस्थान के जालोर में कहा कि देश नहीं चाहता है कि 2014 से पहले वाले हालात वापस आएं। इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमा बोलते हुए कहा कि जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, वे मैदान छोड़कर भाग गए हैं। इस बार वे राजस्थान से राज्यसभा आए हैं।
आपस में ही लड़ रहा है INDIA Alliance
पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस की हालत खराब हो चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने एक अवसरवादी इंडी अलायंस बनाय है। यह एक पतंग की तरह है जिसकी डोर उड़ने से पहले ही काट दी गई है। यह केवल नाम का गठबंधन है, क्योंकि इसके घटक दल कई राज्यों में एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।
परिवारवाद पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में देश की 25 प्रतिशकत सीटें ऐसी है, जहां इस गठबंधन के लोग एक दूसरे को ही खत्म करने में लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अगर चुनाव से पहले इतनी लड़ाई हो रही है, तो आप सोच सकते हैं कि चुनाव के बाद लूट के लिए कितनी लड़ाई होगी। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया है और आज देश कांग्रेस से नाराज है और उसे इन पापों की सजा दे रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी मौजूदा हालत के लिए कांग्रेस पार्टी खुद दोषी है।
बता दें कि पीएम मोदी जालोर जिले के भीनमाल में बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे।