PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 मार्च को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 8 मार्च की शाम नेशनल पार्क पहुंचेंगे और रात वहीं बिताएंगे। इस बात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब कोई पीएम कांजीरंगा का दौरा कर रहे हैं। उनके दौरे से कांजीरंगा का रुतबा और भी बढ़ेगा। सरमा ने कहा कि वर जोरहाट में एक सार्वजिनक बैठक करेंगे और फिर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।
डिवीजनल फॉरेस्ट के अधिकारी विग्नेश ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर 7 से 9 मार्च तक कांजीरंगा नेशनल पार्क आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। कांजीरंगा को नेशनल पार्क का दर्जा साल 1974 में मिला था। इस साल कांजीरंगा इस उपलब्धि की गोल्डन जुबली मना रहा है। पीएम मोदी 9 मार्च को जोरहाट में विश्व प्रसिद्ध अहोम जनरल लाचित बरफुकन की 125 फीट ऊंची कांस्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके अलावा पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए साढ़े पांच लाख घरों को लाभार्थियों को सौंपेंगे।
पीएम मोदी कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं की भी सौगात देंगे। जिन अहम परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें कामाख्या मंदिर गलियारा (498 करोड़ रुपये), गुवाहाटी में नए एयरपोर्ट के टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये), नेहरू स्टेडियम का फीफा स्टैंडर्ड के मुताबिक अपग्रेड (831 करोड़ रुपये) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपये) शामिल है। प्रधानमंत्री ‘असोम माला’ सड़कों के दूसरे संस्करण की भी शुरुआत करेंगे।
इस चरण में 43 नई सड़कें और 38 कंक्रीट के पुल शामिल होंगे। इसमें कुल 3,444 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट होगा। इन सभी के अलावा मोदी 3,250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नई बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे। इन सभी परियोजनाओं की सौगात देने के बादकाजीरंगा नेशनल पार्क में रात बिताएंगे PM मोदी, असम सीएम ने बताया पूरा शेड्यूल पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। पूर्वोत्तर भारत के इस राज्य में पीएम में भी पीएम मोदी सेला टनल का उद्घाटन करेंगे।