कांग्रेस ने शुक्रवार को तंज कसते हुए कहा कि यमुना तट पर ‘‘पारिस्थितिकीय आपदा’’ के बावजूद श्री श्री रविशंकर के ‘‘आशीर्वाद’’ से प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के कार्यक्रम का समर्थन करने के मामले में एक साथ आ गए। कांग्रेस प्रवक्ता पी एन पुनिया ने पत्रकारों से कहा कि नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल हर मुद्दे पर एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं, लेकिन श्री श्री के ‘‘आशीर्वाद’’ से दोनों एक साथ हो गए हैं ।
साथ ही पुनिया ने कहा कि उच्च न्यायालय, एनजीटी और पर्यावरणविदों द्वारा आयोजकों के खिलाफ की गई टिप्पणी को देखते हुए प्रधानमंत्री को भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तरह इस विवादित कार्यक्रम से दूरी बना लेनी चाहिए थी ।
गौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर के विश्व संस्कृति महोत्सव के उद्घाटन में पीएम मोदी पहुंचे थे। समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी पहुंचने वाले थे, लेकिन उन्होंने समारोह के विवादों में आ जाने के बाद अपना प्लान टाल दिया। दिल्ली की भी श्री श्री रविशंकर का साथ दे रही थी। इस पर पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी को भी राष्ट्रपति मुखर्जी की तरह इस समारोह में नहीं आना चाहिए।
पीएम मोदी ने समारोह में कहा कि भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है। दुनिया मानवीय मूल्यों से जुड़ सकती है। हम दुनिया की आवश्यकताओं को कुछ न कुछ किसी न किसी रूप में परिपूर्ण कर सकते हैं। ये तब हो सकता है जब हमें इस महान विरासत पर गर्व हो। हम खुद को कोसते रहेंगे तो दुनिया हमारी ओर क्यों देखेगी?