आगामी 23 जुलाई को केंद्रीय बजट संसद में पेश होना है। आगामी बजट को लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कैबिनेट के साथ बैठक करने वाले हैं। केंद्रीय कैबिनेट की यह बैठक पीएम मोदी के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर होनी है। नई सरकार के गठन के बाद 23 जुलाई को पहला बजट पेश होना है। इस बजट को देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी। नई सरकार की यह पहली कैबिनेट बैठक होने जाने जा रही है। इस बैठक में सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कैबिनेट की बैठक सुबह 10 बजे होनी है।

22 जुलाई को संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसको लेकर सरकार अपनी तैयारी कर रही है। वहीं इस आगामी सत्र में बीते सत्र की तरह हंगामा न हो इसके लिए सरकार की ओर से 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इसके साथ ही आज के कैबिनेट बैठक में अग्निवीर, कश्मीर में हो रही गोलाबारी समेत और भी कई और मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

यूपी में सियासी घमासान मचा हुआ है। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा संगठन और सरकार को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही यूपी में सियासी पारा हाई है। इसको लेकर केशव यूपी से दिल्ली कई बार अपनी हाजिरी भी लगा चुके हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि केशव योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री जरूर हैं लेकिन उनके विभाग में भी उनकी नहीं चल पाती है। इसी वजह से वह अधिकारियों के रवैये को लेकर काफी नाखुश हैं। इसी वजह से उनका यह बयान सामने आया है।

पीएम मोदी शाम के 6 बजे दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में जा सकते हैं। बताया जा रहा है कार्यालय में मोदी पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं। इसके साथ ही पार्टी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पीएम मोदी मुलाकात करेंगे।