प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 17 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी लगभग 3,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने वाराणसी में विकास परियोजनाओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat) के जीर्णोद्धार और पुनर्विकास कार्य की आधारशिला भी रखेंगे।

मणिकर्णिका घाट को आधुनिक बनाने में जुटा प्रशासन

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार देश के प्रतिष्ठित स्थानों में से एक मणिकर्णिका घाट पर श्मशान को आधुनिक और सुलभ बनाने के लिए मिशन मोड में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका घाट का पुनर्विकास कार्य सीएसआर फंड से किया जाएगा।’

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मणिकर्णिका कुंड, रत्नेश्वर महादेव मंदिर आदि का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वाचल सहित बिहार और छत्तीसगढ़ के लोग अपने रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने के लिए मणिकर्णिका पहुंचते हैं। इसे देखते हुए योगी सरकार ने मणिकर्णिका घाट और आसपास की इमारतों और मंदिरों के पुनर्विकास की योजना बनाई है।

जानकारी के मुताबिक मणिकर्णिका घाट से लेकर तारकेश्वर मंदिर तक का भवन Nagara style में विकसित किया जाएगा। वहीं तारकेश्वर महादेव मंदिर तक और तारकेश्वर महादेव से दत्तात्रेय पादुका (300 से 400 मीटर) तक तीन मंजिलों का निर्माण किया जाएगा।

मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास और जीर्णोद्धार की योजना और डिजाइन बनाने वाली कंपनी के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि घाट और आसपास की ऐतिहासिक इमारतों और मंदिरों का पुनर्विकास 17.56 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि लकड़ी विक्रेताओं के लिए एक व्यवस्थित प्लाजा का निर्माण किया जाएगा, जहां लकड़ी का भंडारण भी किया जा सकेगा। प्रवक्ता ने कहा कि जल परिवहन द्वारा घाट तक लकड़ी लाने के लिए रैंप का निर्माण, सार्वजनिक सुविधा के लिए शौचालय, पीने का पानी और ऐसी अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।