Rail Projects: देश के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 85,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन सभी परियोजनाओं की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद दौरे के दौरान दी जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं उनमें सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम, मैसूरु और डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना और लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी और पटना, पुरी और विशाखापत्तनम, लखनऊ और देहरादून, कालाबुरागी और सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची और वाराणसी और खजुराहो और दिल्ली (निजामुद्दीन) शामिल है।

पीएम मोदी जन औषधि केंद्र का भी करेंगे उद्घाटन

पीएम कार्यालय की तरफ से कहा गया कि परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा देश में रेलवे बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी चार वंदे भारत ट्रेनों के एक्सटेंशन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

इनमें अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक बढ़ाया जा रहा है, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़ तक बढ़ाया जा रहा है, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक बढ़ाया जा रहा है और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है। वह 50 रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी अहमदाबाद में रेलवे वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन्स, फलटन-बारामती की नई रेलवे लाइन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेडेशन कार्य का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, पूर्वी डीएफसी के न्यू खुर्जा से सहानेवाल खंड और पश्चिमी डीएफसी के न्यू मकरपुरा से न्यू घोलवाड़ खंड के बीच समर्पित फ्रंट कॉरिडोर के दो नए खंड राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे

साबरमती आश्रम के मास्टर प्लान की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में ‘आश्रम भूमि वंदना’ करेंगे और साबरमती आश्रम स्मारक परियोजना के मास्टरप्लान की शुरुआत करेंगे। इस परियोजना पर 1,200 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। इस परियोजना का लक्ष्य वर्तमान और भविष्य की पीढि़यों के लिए महात्मा गांधी की शिक्षाओं को जिंदा रखना है। ताकि वे इसे हमेशा-हमेशा के लिए याद रखें।