प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (12 अप्रैल) को राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ट्रेन को रवाना किया। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र भी जयपुर जंक्शन पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बिहार की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ट्रेनों को राजनीति का अखाड़ा बनाया गया।

रेलवे की भर्तियों में राजनीति- पीएम मोदी

लालू परिवार को निशाना बनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था। हालत ये थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी। गरीब लोगों की जमीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया।” पीएम मोदी ने आगे कहा, “आजादी के बाद रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। राजनीतिक स्वार्थ को देखकर ही तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा। राजनीतिक स्वार्थ ने ही ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणा करवाई, जो कभी चली ही नहीं।

राजस्थान के रेल बजट में 14 गुना की बढ़ोतरी की गई

पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि वर्ष 2014 से पहले की तुलना में राजस्थान के रेल बजट में 14 गुना की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे में गेज परिवर्तन और दोहरीकरण के जो काम बीते वर्षों में हुए हैं उनका लाभ राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रों को भी हुआ है। उन्होंने कहा, “रेलवे लाइनों के साथ साथ रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जा रहा है। पहले राजनीतिक स्वार्थ हावी था, उसी के अनुसार रेलवे में सारी चीजें तय होती थीं। जब राजनीतिक सौदेबाजी का दबाव हटा तो आज रेलवे नई ऊंचाई पाने के लिए दौड़ने लगी। जब रेल और रेल जैसा कनेक्टिविटी का इंफ्रास्ट्रक्चर सशक्त होता है तो देश सशक्त होता है। मुझे विश्वास है कि ये नई ट्रेन राजस्थान के विकास को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी।”

रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाला

जनवरी 2023 में जमीन के बदले नौकरी से जुड़े केस में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई को गृह मंत्रालय से मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई थी। सीबीआई ने अक्टूबर 2022 में अपनी चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी, मध्य रेलवे के तत्कालीन जीएम, तत्कालीन सीपीओ, कुछ निजी व्यक्तियों और मामले में कुछ अभ्यर्थियों समेत 16 आरोपियों को नामजद किया था।

सीबीआई ने उस समय कहा था कि जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और केंद्रीय रेलवे के सीपीओ के साथ साजिश रचकर जमीन के बदले में अपने या अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नौकरी दी थी। यह जमीन प्रचलित सर्किल रेट से काफी कम और बाजार दर से काफी कम कीमत पर हासिल की गई थी।

राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस

नयी वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी। यह अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव स्टेशन पर भी रुकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। पीएमओ ने कहा कि यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संपर्क बढ़ाएगी।