प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज राजस्थान दौरे पर थे। राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री मोदी ने ढाई हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने राजस्थान के नौरंगदेसर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लूट का बाजार बताया।

लोगों का पारा भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ चढ़ा हुआ है- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि लोगों का उत्साह बता रहा है कि राजस्थान में न सिर्फ मौसम का पारा चढ़ा हुआ है, बल्कि लोगों का पारा भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ चढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी कम होने और सत्ता बदलने में वक्त नहीं लगता।

पीएम मोदी ने कहा कि हम दिल्ली से लेकर राजस्थान तक योजनाएं भेजते हैं लेकिन जयपुर में कांग्रेस उन पर शिकंजा कस देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राजस्थान की समस्याओं और आपकी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। हर घर तक लाभ पहुंचाने की भाजपा की योजना से कांग्रेस सरकार भी परेशान है। कांग्रेस ने पिछले वर्षों में राज्य को केवल नुकसान ही पहुंचाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाजार। राजस्थान के किसानों को कांग्रेस सरकार से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आई है, उन्होंने क्या किया? 4 साल से पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में ही लड़ रही है। हर कोई एक दूसरे की टांग खींच रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो अगर सत्ता में रहती है तो खा-खाकर देश को खोखला कर देती है और जब ये सत्ता से बाहर जाते हैं तो देश को गाली दे-देकर बदनाम करते हैं। इनके नेता विदेश में जा-जाकर भारत को गाली देते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यही नहीं सेना को भी नीचा दिखाने के लिए इन्होंने क्या-क्या नहीं किया। ये सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाते हैं। सेना के काम में भी ये लोग झूठ और धोखेबाजी से बाज नहीं आते।