PM Modi on India Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने तिरुवनंतपुरम में देश की पहली अंतर्राष्ट्रीय डीपवाटर ट्रांसशिपमेंट परियोजना, विझिनाम इंटरनेशनल सीपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान जनता को भी संबोधित किया। वे अपने तंज के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कुछ ऐसा ही एक बार फिर किया। उन्होंने सीएम पिनराई विजयन और सांसद शशि थरूर का नाम लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर तंज कसा।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इशारों-इशारों में कांग्रेस पर तंज कसा और पूरे India गठबंधन पर भी हमला बोल दिया। पीएम ने कहा, “मैं सीएम को बताना चाहता हूं, आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं, शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ा देगा। जहां पहुंचनी चाहिए ये बात पहुंच भी गई होगी।”
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी ने बताई पोर्ट्स की अहमियत
प्रधानमंत्री ने कहा कि पोर्ट अर्थव्यवस्था की पूरी क्षमता का एहसास तब होता है जब बुनियादी ढांचे के विकास और व्यापार करने में आसानी को प्राथमिकता दी जाती है और बढ़ावा दिया जाता है। पिछले एक दशक में यह दृष्टिकोण सरकार की बंदरगाह और जलमार्ग नीतियों की आधारशिला रहा है। औद्योगिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने और राज्य के विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
मोदी के स्वागत में उतावले हुए थरूर, विझिनजाम पोर्ट उद्घाटन पर दिखी राजनीति की नई तस्वीर
8800 करोड़ की लागत से बना विझिनजाम बंदरगाह
‘विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट’ की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि इस बंदरगाह का निर्माण 8,800 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है और निकट भविष्य में इसके ट्रांसशिपमेंट हब की क्षमता तीन गुनी हो जाएगी। इसे बड़े मालवाहक जहाजों को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करता है।
पीएम मोदी बोले- अब देश के नागरिकों को होगा ज्यादा फायदा
पीएम मोदी ने कहा कि अब तक, भारत की 75 फीसदी ट्रांसशिपमेंट गतिविधियां विदेशी बंदरगाहों पर संचालित की जाती थीं, जिसके चलते देश को राजस्व का बड़ा नुकसान होता था। पहले जो पैसा विदेशों में लगाया जाता था, वह अब घरेलू विकास में इस्तेमाल किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि विझिनजाम और केरल के लोगों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि देश की संपत्ति सीधे अपने नागरिकों को फायदा पहुंचाएगी।