PM Kisan Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को सीकर जिले से देश के कलगभग 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। आज किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की राशि पहुंच जाएगी। किसान काफी लंबे समय से इस वक्त का इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी यहां से देश के सभी किसानों को संबोधित भी करेंगे।
असल में सीकर किसानों का बेल्ट है। बताया जाता है कि यहां काफी संख्या में जाट रहते हैं। पीएम मोदी यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। असल में 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त वसुंधरा राजे यहां की मुख्यमंत्री थीं। हालांकि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर बीजोपी को जीत मिली थी। इस कारण बीजेपी पीएम मोदी के जरिए वोट बैंक साधने की कोशिश कर रही है। बीजेपी किसी भी हाल में यहां अपनी पैठ बनाना चाहती है। सीकर में कुल 8 विधान सभा सीटे हैं।
9 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
इस दौरान पीएम मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी देश के किसानों को संबोधित करेंगे। बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने वाले हैं।
13 किस्त हो चुकी है जारी
असल में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार सालाना 6 हजार रुपये देती है। अब तक किसानों के खातों में 13वीं किस्त जारी हो चुकी है। ये राशि तीन किस्तों में 4 महीने के अंतराल में दी जाती है।
लाभ पाने के लिए बैंक एकाउंट NPCI से लिंक होना जरूरी
यदि बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं है, तो तुरंत अपने स्थानीय डाकघर से संपर्क करना चाहिए और अगली किस्त प्राप्त करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में एक नया (DBT Enabled) खाता खोलवाना होगा। सरकार ने डाक विभाग को आधार और एनपीसीआई को लाभार्थियों के बैंक खातों से जोड़ने की अनुमति दे दी है।