राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े लाभार्थियों को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का केवल एक ही एजेंडा है मोदी को गाली दो।
मोदी को गाली देना, कांग्रेस का एजेंडा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस का एक ही एजेंडा है, मोदी को गाली देना। वे विकसित भारत का नाम भी नहीं लेते क्योंकि मोदी इसके लिए काम करता है। वे ‘मेड इन इंडिया’ का समर्थन नहीं करते हैं, ‘वोकल फॉर लोकल’ का भी नहीं क्योंकि मोदी इसका समर्थन करता है। मोदी जो भी करेगा, वे उसका उल्टा करेंगे। भले ही इससे देश को नुकसान हो। कांग्रेस का एक ही एजेंडा है ‘मोदी विरोध’, ‘घोर मोदी विरोध’। आज हर कोई कांग्रेस छोड़ रहा है, सिर्फ एक ही परिवार नजर आ रहा है।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ”राजस्थान में पिछली सरकार के शासनकाल में अक्सर पेपर लीक होते थे, युवा इससे प्रभावित होते थे। इसकी जांच के लिए बीजेपी की सरकार आते ही एसआईटी का गठन किया गया। पेपर लीक में शामिल लोगों के खिलाफ एक सख्त कानून बनाया है।”
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद आज ये स्वर्णिम काल आया है। उन्होंने कहा, “भारत को 10 साल पहले की सारी निराशाओं को पीछे छोड़ने का मौका मिला है। भारत अब आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। 2014 से पहले सिर्फ चर्चाएं होती थीं घोटाले और बम धमाके। भारत की जनता सोचती थी कि उनका और देश का क्या होगा? कांग्रेस के शासनकाल में यही माहौल था।”
पीएम मोदी ने किया चार जातियों का जिक्र
पीएम मोदी ने एक बार फिर चार जातियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हम देश के 4 वर्गों को मजबूत बनाने में जुटे हैं। ये वर्ग हैं- युवा, महिला, किसान और गरीब। हमारे लिए यही 4 सबसे बड़ी जातियां हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दौरान बिजली की कमी के कारण पूरे देश में कई-कई घंटों तक अंधेरा हो जाता था। करोड़ों घरों में बिजली कनेक्शन ही नहीं था। बिजली के अभाव में कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता।