हैदराबाद से एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बीजेपी ने माधवी लता को मैदान में उतारा है। एक क्लासिकल डांसर माधवी राजनीति में पहली बार आई हैं। हैदराबाद से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की उन्हें कोई जानकारी भी नहीं थी। माधवी लता का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी टीवी पर न्यूज चैनल से मिली। हालांकि बीजेपी ने उन्हें ‘तीन तलाक’ मुद्दे पर पार्टी के अभियान का खास तौर पर अपना चेहरा बनाया था। इंडिया न्यूज के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में हास्ट रजत शर्मा के साथ बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी को ‘आज के युग का महायोगी’ बताया। 49 वर्षीय माधवी लता का पूरा नाम कोम्पेला माधवी लता (Kompella Madhavi Latha) है।
माधवी लता के जवाब को पीएम मोदी ने ट्वीट कर सराहा
पीएम मोदी ने ‘आपकी अदालत’ कार्यक्रम में माधवी लता को देखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, “माधवी लता जी, आपका ‘आप की अदालत’ एपिसोड असाधारण है। आपने बहुत ठोस मुद्दे उठाए हैं, साथ ही तर्क और जुनून के साथ ऐसा किया है। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। मैं सभी से आज सुबह 10 बजे या रात 10 बजे इस कार्यक्रम का दोबारा प्रसारण देखने का भी आग्रह करता हूं। आप सभी को यह बहुत जानकारीपूर्ण लगेगा।”
माधवी बोलीं- इस चुनाव को हिंदू-मुस्लिम जैसा नहीं बनने दूंगी
माधवी लता ने खुद को किस्मतवाली बताते हुए कहा कि टिकट मिलने के बाद ‘अब मैं मोदीजी से मिल सकती हूं।’ वह बोलीं, “मोदी जी से न कभी मुलाकात हुई है और न ही वह मुझे जानते रहे होंगे। केवल मेरे सामाजिक काम के आधार पर मेरा चयन किया। मैं पिछले 20 वर्षों से चैरिटेबल कार्य कर रही हूं।” हैदराबाद के ओल्ड सिटी इलाके में पली-बढ़ीं माधवी लता का कहना है कि वह संस्कृतियों की विविधता को समझती हैं, इसे हिंदू-मुस्लिम चुनाव नहीं बनने देंगी
ओवैसी को नहीं मानती चुनौती, डेढ़ लाख वोटों से हराने का वादा
माधवी लता न कभी राजनीति में रही हैं और न ही उनके घर में कोई राजनीति में है, लेकिन एक अच्छे जानकार और वक्ता के रूप में उन्होंने हर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से सवालों के जवाब दिये। अपने प्रतिद्वंद्वी एआईएमआईएम उम्मीदवार ओवैसी के बारे में उन्होंने कहा, “हैदराबाद ओवैसी परिवार का कोई गढ़ नहीं है। एआईएमआईएम जिस मिट्टी से बनी है, उसे तोड़ना मेरे लिए बहुत आसान है। मैं ओवैसी को चुनौती नहीं मानती। ये तय है कि इस बार ओवैसी साहब की छुट्टी होने वाली है।” उन्होंने कहा कि इस बार ओवैसी करीब डेढ़ लाख वोटों के अंतर से चुनाव हारेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी फर्जी वोटों के दम पर चुनाव जीतते रहे हैं। उन्होंने इसको साबित करने का दावा किया और कहा, “आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर एक EPIC नंबर टाइप करेंगे, तो अकेले चारमीनार क्षेत्र में 60,000 फर्जी वोट मिल जाएंगे, जहां एक ही मतदाता के दो स्थानों पर वोटर आईडी है।”
माधवी लता ने इससे पहले दावा किया था कि हैदराबाद में ओवैसी बाहरी मुस्लिमों को बसा रहे हैं और उनको दो कमरों का फ्लैट भी दे रहे हैं। माधवी लता ने कहा था कि हैदराबाद में चुनाव प्रचार करना बहुत मुश्किल काम है। वहां पत्थर तक मारे जाते हैं, लेकिन फिर भी वो इस जगह से अपना शत-प्रतिशत देने को तैयार हैं और कोशिशों में लगी हैं।