कांग्रेस ने एक बार फिर भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर कहा कि डिअर प्राइम मिनिस्टर मोदी, लाल आंख खोलो।
सोमवार (11 जुलाई 2022) को कांग्रेस ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा, “डिअर प्राइम मिनिस्टर मोदी, लाल आंख खोलो, चीन पर बोलो। गुनहगारों को क्लीन चिट से मत तोलो।” 21 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में प्रधानमंत्री कह रहे हैं, “न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न घुस आया है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।”
चीन का नाम लेने से डरते हैं: कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार हमलावर है। सोमवार को ही कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “मोदी जी कहां गई आपकी लाल आंख? कहां गया आपका 56 इंच? आप चीन का नाम लेने से इतना डरते क्यों हो? ये आप कैसा संदेश दे रहे हैं? रक्षा मंत्रालय एक चीज कहता है, विदेश मंत्रालय एक चीज कहता है और भारत के प्रधानमंत्री कुछ और कहते हैं जबकि वास्तविक स्थिति कुछ और ही है।”
असम से कांग्रेस सांसद गोगोई ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि पांच जुलाई को जो बयान आया है उसमें केवल सेना हटाने की बात कही गई है। चीन की हरकत सीमा पर बढ़ी है। पीएम मोदी के सहमे हुए बयान पर कांग्रेस प्रश्न कर रही है।
पीएम से चीन पर चुप्पी तोड़ने की मांग: कांग्रेस ने हैशटैग PM चीन पर चुप्पी तोड़ो का इस्तेमाल करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “ना कोई घुसा है’ कह कर चीन को क्लीनचिट देने वाले पीएम सीमा पर चीन को कैसे हारने नहीं देंगे? लेकिन देश जवाब मांगता रहेगा। एक और ट्वीट में लिखा, “चीन के साथ बढ़ाया व्यापार, चीन में खूब बढ़ाया रोजगार। मगर देश के करोड़ों युवाओं को किया बेरोजगार। चीन पर व्यापारिक निर्भरता पर जवाब देना होगा, इसलिए PM चीन पर चुप्पी तोड़ो।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा, “प्रधानमंत्री के कुछ सच चीन से डरते हैं। जनता से सच छिपाते हैं। सिर्फ़ अपनी छवि बचाते हैं। सेना का मनोबल गिराते हैं। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं। चीन की बढ़ती घुसपैठ और प्रधानमंत्री की चुप्पी, देश के लिए बहुत हानिकारक है।”