पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी से दिल्ली में स्नैचिंग को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने चोरों को पकड़ने का क्रेडिट दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से ही दोनों स्नैचर 24 घंटे में पकड़े गए। इसे लेकर केजरीवाल ने ट्वीट भी किया।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखी यह बात: पीएम मोदी की भतीजी से स्नैचिंग करने वालों के पकड़े जाने पर सीएम केजरीवाल ने खुशी जाहिर की। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘‘ऐसी घटनाओं से लोग चिंतित हैं। लोगों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। देश की राजधानी ऐसी घटनाओं से अच्छा संदेश नहीं जाता। दोषी चाहे कोई भी हो उसको सख्त सजा मिलनी ही चाहिए।’’
National Hindi News, 14 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बीजेपी ने मुद्दे को एनआरसी से जोड़ा: बता दें कि पीएम मोदी की भतीजी से स्नैचिंग के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस तरह की वारदात के लिए घुसपैठियों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में इस तरह की घटनाओं के पीछे अवैध घुसपैठिए जिम्मेदार होते हैं। जब इन पर कार्रवाई की बात होती है तो अरविंद केजरीवाल उनके कवच बनकर खड़े हो जाते हैं। दिल्ली में भी एनआरसी लागू होना चाहिए।’’
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरा: मनोज तिवारी के बयान पर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने रविवार (14 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘दिल्ली में क्राइम काफी तेजी से बढ़ रहा है। यह हम सबकी चिंता का विषय है। दिल्ली में 24 घंटे में 9 मर्डर, हजारों रेप, एक घंटे में 224 राउंड फायरिंग और अब पीएम की भतीजी से लूट की वारदात इस बात का सबूत है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। हमने गृह मंत्री से अपराधों को रोकने के लिए सामूहिक बैठक करने की मांग की थी, लेकिन वह बैठक आज तक नहीं हुई।’’
फिर की दिल्ली पुलिस की मांग: संजय सिंह ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के पास होती तो दिल्ली की कानून व्यवस्था इतनी खराब नहीं होती। केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी लगवाए। आज उसकी वजह से ही पीएम मोदी की भतीजी से स्नैचिंग करने वाले लुटेरे पकड़े गए।

