प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान सड़क, रेलवे और पोर्ट सेक्टर सहित 29,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान मुंबई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी मुंबई दौरे पर लोकमान्य तिलक और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर नए प्लेटफार्मों का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री पहली बार मुंबई दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के भी काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

क्या रहेगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 5.30 बजे गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे। यहां वह रेलवे, सड़क और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में आइएनएस टावर्स का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दक्षिण मुंबई में ऑरेंज गेट से ग्रांट रोड तक एलिवेटेड रोड का भूमिपूजन भी करेंगे। इस परियोजना की लागत 1170 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पीएम मोदी ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री के मुंबई दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया जा रहे हैं। ट्राइडेटन होटल के आसपास की बिल्डिंग को सुरक्षित किया जा रहा है।

पीएम मोदी इस दौरान प्रधानमंत्री मध्य रेलवे के कल्याण यार्ड रिमॉडलिंग और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वह लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार को देश को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ठाणे-बोरीवली और बीएमसी की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, दोनों में दो सुरंगें हैं।

अनंत अंबानी के विवाद कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल

पीएम मोदी इस दौरान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के विवाह कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक शिलान्यास और उद्घाटन समारोह के खत्म होने के बाद पीएम मोदी के लिए शाम 8 से 9 बजे का समय रिजर्व रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी अनंत और राधिका के रिसेप्शन में जा सकते हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शुक्रवार को मुंबई में शादी हुई। इसमें देश विदेश की कई वीवीआई हस्तियां शामिल हुई हैं।