प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ के 112वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैथमैटिक्स ओलिंपियाड के विजेताओं से सीधे फोन पर जुडे़ और उनके अनुभवों को सुना। इस समय फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों का भी ओलंपिक गेम्स चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ दिन पहले मैथ्स की दुनिया में भी एक ओलिंपिक- अंतरराष्ट्रीय मैथमैटिक्स ओलिंपियाड हुआ है। इस ओलिंपियाड में भारत के छात्रों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें हमारी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड मेडल्स और एक सिल्वर मेडल जीता है।” मन की बात में प्रधानमंत्री ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अंतरराष्ट्रीय मैथमैटिक्स ओलिंपियाड में 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं

प्रधानमंत्री ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय मैथमैटिक्स ओलिंपियाड में 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं और ओवरआल टैली में हमारी टीम टॉप फाइव में आने में सफल रही है। देश का नाम रोशन करने वाले इन छात्रों के नाम हैं पुणे के रहने वाले आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपरा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में ओलिंपिक छाया हुआ है। ओलिंपिक्स हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है। देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए।

‘मन की बात’ के 112वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में विश्व धरोहर स्थल में शामिल किए गये असम के चराईदेव मोइदम की चर्चा की। उन्होंने कहा, “चराईदेव मोइदम (Charaideo Maidam) एक विश्व धरोहर स्थल है, यह अब अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस स्थल को अपनी भविष्य की योजनाओं में शामिल करें। इस वर्ष 9 मार्च को मुझे महान अहोम योद्धा लाचित बोड़फुकन (Ahom warrior Lachit Borphukan) की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट परी का जिक्र किया, “कोई भी देश अपनी संस्कृति पर गर्व करके ही तरक्की कर सकता है। भारत में भी ऐसे कई प्रयास हो रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास है प्रोजेक्ट परी। आपने सड़कों के किनारे और अंडरपास में दीवारों पर बहुत खूबसूरत पेंटिंग्स देखी होंगी। ये पेंटिंग्स और कलाकृतियां परी से जुड़े इन कलाकारों ने ही बनाई हैं।”

पीएम ने नशे के खिलाफ लड़ाई की बात कही, उन्होंने कहा, “सरकार ने नशे के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम उठाते हुए MANAS नाम से एक विशेष केंद्र खोला है। हाल ही में मानस के लिए हेल्पलाइन और पोर्टल शुरू किया गया है। सरकार ने एक टोल-फ्री नंबर 1933 भी जारी किया है। कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर कॉल करके पुनर्वास से जुड़ी जरूरी सलाह या जानकारी प्राप्त कर सकता है।”

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए आनंद महसूस हो रहा है कि खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। सोचिए, डेढ़ लाख करोड़ रुपये! और जानते हैं, खादी की बिक्री कितनी बढ़ी है? 400 प्रतिशत।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि खादी और हैंडलूम उत्पादों की बढ़ती ब्रिक्री देश में रोजगार के नये अवसर भी पैदा कर रही है और चूंकि, इससे महिलाएं सबसे ज्यादा जुड़ी हैं, तो सबसे ज्यादा फायदा भी उन्हीं को हो रहा है। अगस्त के महीने को आजादी का महीना करार देते हुए मोदी ने कहा कि लोगों के पास भांति-भांति के वस्त्र होंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने यदि खादी के वस्त्र नहीं खरीदे हैं, तो वे इस साल से ही इनकी खरीदारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा, ‘‘अगस्त का महीना आ गया है। यह आजादी मिलने का महीना है, क्रांति का महीना है। इससे बढ़िया अवसर और क्या होगा खादी खरीदने के लिए।’’