प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में स्नान के बाद ट्वीट करके खुशी जताई। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!” इससे पहले, 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री ने 5,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 167 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। इन परियोजनाओं का उद्देश्य आम जनता के लिए संपर्क, सुविधाएं और सेवाएं बेहतर बनाना है।
पीएम नरेंद्र मोदी कैसे पहुंचे संगम? – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह ‘एमआई 17’ हेलीकॉप्टर में सवार होकर DPS हेलीपैड उतरे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। यहां से प्रधानमंत्री अरैल घाट पहुंचे, जहां से विशेष नाव पर सवार होकर उन्होंने त्रिवेणी संगम का रुख किया।” नाव से भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ने त्रिवेणी संगम में मौजूद श्रद्धालुओं का भी अभिवादन स्वीकार किया। अधिकारियों ने बताया, “प्रधानमंत्री के दौरे में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसलिए कुछ क्षेत्रों में ही सुरक्षा प्रोटोकॉल को अनिवार्य किया गया और श्रद्धालु अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं।”
महाकुंभ 2025 का शुभारंभ पौष पूर्णिमा के अवसर पर 13 जनवरी को हुआ था और यह 26 फरवरी, महाशिवरात्रि तक चलेगा। इसे विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन माना जाता है, जो लाखों श्रद्धालुओं और संतों को आकर्षित करता है। महाकुंभ मेले में मंगलवार को 75 लाख लोगों ने त्रिवणी में डुबकी लगाई। अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: सरकार ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब त्रिवेणी संगम पहुंचे तब आम श्रद्धालु भी संगम में स्नान कर रहे थे और उनके के आगमन के बावजूद लोगों को स्नान करने से नहीं रोका गया।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: अधिकारियों ने बताया, “प्रधानमंत्री के दौरे में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। इसलिए कुछ क्षेत्रों में ही सुरक्षा प्रोटोकॉल को अनिवार्य किया गया और श्रद्धालु अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं।”
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: यूपी सरकार ने बयान में कहा कि पीएम की नाव पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस दौरान उन्हें महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। नाव से भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ने त्रिवेणी संगम में मौजूद श्रद्धालुओं का भी अभिवादन स्वीकार किया।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह प्रयागराज हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वह ‘एमआई 17’ हेलीकॉप्टर में सवार होकर डीपीएस हेलीपैड उतरे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। यहां से प्रधानमंत्री अरैल घाट पहुंचे, जहां से विशेष नाव पर सवार होकर उन्होंने त्रिवेणी संगम का रुख किया।”
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट कर कहा, “भारत की एकता के महायज्ञ महाकुंभ 2025, प्रयागराज में आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती का शुभाशीष प्राप्त किया। हर हर गंगे।”
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: प्रधानमंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!”
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: काले कुर्ते और केसरिया पटके एवं हिमांचली टोपी पहने प्रधानमंत्री मोदी ने वैदिक मंत्रों और श्लोकों के बीच त्रिवेणी संगम में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने संगम स्थल पर तीनों नदियों की आरती की।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान करते समय प्रधानमंत्री को पूरी बांह का केसरिया रंग का कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहने देखा गया। उन्होंने रुद्राक्ष की माला से जाप भी किया। उनके गले में भी रुद्राक्ष की एक माला थी। उन्होंने दूध से गंगा का अभिषेक किया और माला फूल चढ़ाकर आरती की। इसके बाद पुरोहितों ने प्रधानमंत्री के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और उन्हें गंगा जल का आचमन कराया। संगम में स्नान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विधि विधान से पूजन-अर्चन किया।
महाकुंभ 2025 समाचार LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि “मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम शांति और संतोष मिला।”
प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सुबह 10 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 47.30 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। वहीं 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में मंगलवार तक 38.29 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।
साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘केजीएफ’ में रॉकी भाई यश की हीरोइन रहीं अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी मास्क लगाकर प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। वह अपने पिता के साथ आई हैं।
महाकुंभ के 24वें दिन तक 38.66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। तीनों शाही स्नान अब खत्म हो चुके हैं।
यूपी के कौशांबी जिले में एक सड़क हादसे में महाकुंभ में जा रहे 8 लोग घायल हो गए। ये लोग जिस बस में सवार थे, वह एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी थी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में संगम में डुबकी लगाते, सूर्यदेव को अर्घ्य देते, गंगा को प्रणाम करते और रुद्राक्ष की माला जपते हुए अपनी तस्वीरें भी साझा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई, मां गंगा की पूजा-अर्चना की और सूर्यदेव को अर्घ्य भी दिया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान करते समय प्रधानमंत्री को पूरी बांह का केसरिया रंग का कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहने देखा गया।
गोवा सरकार ने महाकुंभ में भाग लेने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा कराने के लिए तटीय राज्य गोवा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक तीन विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को बताया कि पहली ट्रेन छह फरवरी को सुबह आठ बजे दक्षिण गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुबह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। भगवा रंग का वस्त्र पहने मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।
महाकुंभ मेले में प्रधानमंत्री जेटी पर बैठकर संगम के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं।
ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचीं। उन्होंने कहा, “मैं त्रिवेणी संगम में आई हूं और यह बहुत बड़ा उत्सव है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला… मुझे खुशी है कि सभी एकजुट हुए और दिखाया कि हम कितने मजबूत हो सकते हैं… मैं अपने पिता के साथ आई हूं। दुनिया में ऐसा कोई दूसरा आध्यात्मिक उत्सव नहीं है… मुझे बहुत गर्व है कि यह हमारे देश में हो रहा है… मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारा देश और अधिक प्रगति करे…।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बौद्ध महाकुंभ यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि सभी उपासना विधियों का एक मंच पर आना अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा कि हिंदू और बौद्ध एक ही वट वृक्ष की शाखाएं हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अगर ये (हिंदू और बौद्ध) एक ही मंच पर आ जाएं तो यह दुनिया में सबसे शक्तिशाली वटवृक्ष बनेगा, जो उन्हें छांव भी देगा और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा।”
संगम में स्नान के लिए पीएम के प्रयागराज पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी कर दी गई है। हालांकि श्रद्धालुओं को दिक्कत से बचाने के लिए कोई रास्ता ब्लॉक नहीं करने का फैसला किया गया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि वह महाकुंभ में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं घर में स्नान करता हूं। मेरा भगवान घर में है।’’ अब्दुला ने कहा, ‘‘मेरा भगवान पानी में नहीं है। मेरा भगवान न तो मस्जिद, मंदिर या गुरुद्वारे में है। मेरा भगवान मेरे दिल में है।’’
शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने रक्त से पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘‘ मौनी अमावस्या को आपके निर्लज्ज, भ्रष्ट और हिन्दुओं के प्रति संवेदनहीन अधिकारियों के अमानवीय व्यवहार ने मुझे यह पत्र लिखने पर मजबूर किया है।’’
शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ से विदा होते समय कहा कि मौनी अमावस्या की त्रासदी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुई।
