Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण पर 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में जीवित बचे नटवरलाल रोटावन ने कहा कि जब तहव्वुर राणा को मौत की सज़ा सुनाई जाएगी तो भारत की जय-जयकार होगी। मैंने आतंकवादी कसाब की पहचान (मामले की सुनवाई के दौरान) की थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी शेर की तरह हैं। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा। तहव्वुर राणा के बाद, डेविड हेडली, हाफ़िज़ सईद का नंबर होगा। हम भारतीय हैं, डरते नहीं हैं।

वहीं, मुंबई 26/11 आतंकवादी हमलों के मामले में अपनी गवाही के दौरान आतंकवादी अजमल कसाब की पहचान करने वाली प्रमुख गवाह और आतंक की शिकार देविका नटवरलाल रोटावन ने कहा कि तहव्वुर राणा को भारत लाया जाना भारत सरकार के लिए एक बड़ी जीत है।

देविका नटवरलाल रोटावन ने कहा कि हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान में मौजूद अन्य आतंकवादी मास्टरमाइंडों को भी भारत लाया जाना चाहिए और उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए।

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि एक मुंबईकर के तौर पर मुझे बहुत खुशी है कि उसका(तहव्वुर हुसैन राणा) प्रत्यर्पण किया जा रहा है।

‘यूपीए के प्रयासों का फायदा हुआ’, कांग्रेस बोली- मोदी सरकार ने नहीं शुरू की थी राणा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

शाइना एनसी ने कहा कि यह 2019 से प्रधानमंत्री मोदी की लगातार बातचीत का नतीजा है, जब उन्होंने उसके प्रत्यर्पण के संबंध में अमेरिका को एक राजनयिक नोट सौंपा था… यह जीत उन सभी नागरिकों की है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को 26/11 हमले में खोया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी साजिशकर्ताओं को करारा जवाब मिले और शिवसेना से हमारी मांग यही होगी कि तहव्वुर राणा को सजा-ए-मौत मिले।

यह भी पढ़ें-

‘ऐसे आतंकियों को चौराहे पर लाकर…’ कसाब को पकड़ने वाले तुकाराम ओम्बले के भाई की दो टूक

‘ऐसा लगा जैसे कोई फिल्म चल रही हो’, रेखा गुप्ता ने सीएम पद की घोषणा के वक्त को किया याद; पीएम मोदी नहीं बीजेपी के इस नेता जैसी बनना चाहती हैं