कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस संविधान को खत्म करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल के समर्थन में गोंदिया में एक रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा विदर्भ क्षेत्र और राज्य के लोगों के ‘डीएनए’ में है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।

क्या बोले राहुल गांधी? 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत का संविधान एकता, समानता, हर धर्म के प्रति सम्मान के मूल्यों को स्थापित करता है और नफरत, किसानों के दमन और असमानता के बारे में बात नहीं करता है। उन्होंने कहा, “मैं आपको गारंटी के साथ बता सकता हूं कि प्रधानमंत्री ने कभी संविधान नहीं पढ़ा है, क्योंकि अगर उन्होंने इसे पढ़ा होता, तो वे संविधान में लिखी बातों का सम्मान करते।”

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, “आरएसएस, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को खत्म करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं।” अपनी बात रखते हुए उन्होंने महाराष्ट्र में एमवीए सरकार गिराने का उदाहरण दिया और कहा कि इससे संविधान कमजोर होता है।”

‘संविधान प्यार की किताब है’

कांग्रेस राहुल गांधी ने कहा,”संविधान प्रेम की पुस्तक है और आपको इस पुस्तक में कहीं भी नफरत नहीं मिलेगी। आपको भाजपा के लोगों के दिलों में नफरत मिलेगी, नफरत इस किताब में नहीं है, MVA के लोगों के दिलों में नहीं है।” उन्होंने कहा कि लोगों को मोदी से पूछना चाहिए कि उन्होंने पिछले दस वर्षों में कितने किसानों के ऋण माफ किए?

Waqf Bill: बीजेपी को कितना फायदा करवाएगा वक्फ बिल? हथियार के रूप इस्तेमाल कर रहा भगवा दल, इन राज्यों में दिखाई दे रहा असर

राहुल गांधी ने तीन कृषि कानूनों को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा, जिन्हें बाद में वापस ले लिया गया था। कांग्रेस नेता ने कहा, “अगर आप किसानों के फायदे के लिए कानून लाए हैं, तो किसान इन कानूनों का विरोध करने के लिए सड़क पर क्यों आए? क्योंकि, किसान जानते हैं कि आप कभी उनकी मदद नहीं करते।” मुंबई में धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन अडानी को दे दी गई है। गौरतलब है कि इस परियोजना का ठेका अडानी समूह की इकाई को दिया गया है।