PM Modi addressing BJP workers in Telangana: तेलंगाना के अभियान पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार(12 नवंबर, 2022) को विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना था कि रोजाना उन्हें दो से तीन किलो गालियां मिलती हैं। लेकिन उनके शरीर की बनावट ऐसी है कि ये गालियां उनको ऊर्जा देती हैं। उनका शरीर इन गालियों को पोषण में तब्दील कर देता है। उनका कहना था कि कुछ लोग निराशा के चलते उनके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं। लेकिन इन चीजों को गंभीरता से लेने की कोई खास जरूरत नहीं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग निराशा और हताशा के कारण, सुबह-शाम मोदी को गालियां देते रहते हैं, लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन गालियों को चाय पर हंसी-मजाक कीजिए। दूसरे दिन कमल खिलने वाला है, इस खुशी में आगे बढ़िए। क्योंकि उनके पास गालियां देने के सिवाय कुछ बचा ही नहीं है’।

तेलंगाना सीएम पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर मुझे और बीजेपी को गाली देने से तेलंगाना के हालात और लोगों के जीवन में सुधार होता है तो हमें गाली देना जारी रखें, लेकिन अगर मेरे विपक्ष को लगता है कि वह तेलंगाना के लोगों को गाली दे सकता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने जिस राजनीतिक पार्टी पर सबसे ज्यादा भरोसा किया। उसी पार्टी ने तेलंगाना के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया। जब अँधेरा बढ़ता है, उस स्थिति में कमल खिलना शुरू हो जाता है। भोर से ठीक पहले, तेलंगाना में कमल खिलता देखा जा सकता है।

10 हजार करोड़ से ज्यादा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने राज्य में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के अलावा, रामागुंडम में एक उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज 10 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण तेलंगाना के लिए हुआ है। ये परियोजनाएं यहां खेती और उद्योग दोनों को बल देने वाली है। मोदी ने कहा कि कई विशेषज्ञ कह रहे हैं कि 1990 के बाद 30 साल में जितना विकास हुआ, उतना विकास अब सिर्फ कुछ वर्षों में होने वाला है। इतना अभूतपूर्व विश्वास आज दुनिया को भारत पर है। इसका कारण है पिछले 8 वर्ष में भारत में हुआ बदलाव।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास हमारे लिए 24 घंटे, सातों दिन, 12 महीने, पूरे देश में चलने वाला मिशन है। हम एक प्रोजेक्ट का लोकार्पण करते हैं तो अनेक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देते हैं। 2014 के बाद केंद्र सरकार ने पहला काम ये किया कि यूरिया की शत प्रतिशत नीम कोटिंग कर दी। इससे यूरिया की कालाबाजारी रुक गई।