PM Modi in Tamilnadu: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में घूम घूमकर धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। अभी वे तमिलनाडु के दौरे पर हैं, बीते दिन उन्होंने राजधानी में एक बड़ा रोड शो किया था। आज पीएम मोदी ने दो धुआंधार रैलियां की हैं। पहली रैली वेल्लोर में, और दूसरी कोयंबटूर में… दोंनों में ही पीएम ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और वर्तमान की डीएमके शासित तमिलनाडु सरकार पर करारा हमला बोला है।
तमिलनाडु के वेल्लोर में पीएम मोदी ने चुनावी सभा के दौरान कहा कि वेल्लोर में इस बार ब्रिटिश शासन के दौरान हुई क्रांति जैसी एक और क्रांति देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि NDA ने पिछले 10 साल में अच्छा काम किया है और विकसित भारत की नींव रख दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था कमजोर थी और उस दौरान कोई भी बड़ा फैसला लिया ही नहीं गया। उस दौरान भारत को घोटालों के देश के रूप में देखा जाता था।
परिवारवाद और भ्रष्टाचार का उठाया मुद्दा
वेल्लोर में पीएम मोदी ने राज्य की एमके स्टालिन सरकार पर भी करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद वाली पार्टी कांग्रेस और डीएमके कभी भी तमिलनाडु की आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर सकती। पीएम मोदी ने कहा कि सेंगोल को जब देश की संसद में स्थापित किया गया था तो डीएमके ने इसका विरोध किया था।
बांठने की राजनीति करती है DMK
पीएम मोदी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए राज्य की डीएमके शासित सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि तमिलनाडु में आज लूट का खुला खेल चल रहा है। डीएमके की नीति ‘फूट डालो और राज करो’ की है। ये दल, भाषा, क्षेत्र, जाति और धर्म के नाम पर फूट डालकर राज करने का काम कर रही है। वहीं कोयंबटूर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में केंद्र की सरकार थी, तब राज्यों के साथ भेदभाव होता था। हम कहते हैं कि विकसित भारत के लिए तमिलनाडु जरूरी है लेकिन डीएमके देश को बांटने की नीति पर चलती है।
PM मोदी ने गिनाया सरकार का कामकाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रस बगैर डीएमके पर हमला करते हुए कहा कि इन फैमिली पार्टियों को लगता है कि इनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब आदिवासी बड़े पदों पर नहीं बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस समय भी इंडी अलायंस वालों ने उनका घोर विरोध किया। कांग्रेस ने डीएमकी के इंडी गठबंधन ने दशकों तक एससी एसटी ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को मकान पानी बिजली के लिए तरसाया था।
PM मोदी ने अपनी सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार में 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और इसमें सभी जाति धर्म के लोग शामिल हैं। लिए विकसित तमिलनाडु इसलिए हमने पिछले दस सालों में तमिलनाडु के विकास के लिए लाखों करोड़ों रुपये लगाए हैं।