लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान होने में अब महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा है और इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ससंदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने जनता के बीच एक विराट रोड शो किया और जिसमें भारी भीड़ देखने को मिली है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने काशी की जनता को करीब 13,000 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट की सौगात दी है। इस दौरान पीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के मजबूत जनाधार का भी जिक्र किया है।
दरअसल, वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने एक विरा रोड शे किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर उनके प्रशंसकों का हुजूम नजर आया था। पीएम मोदी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश भी की। पीएम मोदी के संबोधन के पहले अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार के कामकाज के तरीकों की जमकर तारीफ की है। सीएम योगी ने कहा कि मोदी की दूरदर्शिता का फायदा पूरे देश को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान करीब 13 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस विकास परियोजनाओं में पशुपालन, रोड्स, स्पोर्ट्स स्वास्थ्य, एलपीजी, समेत कई प्रोजेक्ट्स हैं। उन्होंने कहा कि बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में नौकरी के अवसरों में इससे बढ़ोतरी होगी। इस दौरान ही पीएम ने सियासी बयान भी दिए और विपक्षी दलों को परिवारवाद के मुद्दे पर जमकर घेरा है।
राहुल के बयान पर मोदी का तंज
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी परिवारवाद के चलते ज्यादा पीछे रह गया और अब जब यूपी के युवा अपना नया सुनहरा भविष्य लिख रहे हैं तो कांग्रेस के राजपरिवार ने कहा कि काशी के लोग नशेणी हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले दो दशकों से मोदी को गाली दे रहे थे और अब जनता जनार्दन को ही गाली देने लगे हैं। परिवारवादियों यूपी अपना भविष्य लिख रहा है और परिवारवाद यूपी की इस युवा शक्ति से डरता है।
यूपी में 80 सीटें जीतेंगी बीजेपी
पीएम मोदी ने कहा है कि इस बार जमानत बचाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। यूपी का शत प्रतिशत मूड है और अबकी बार मोदी की गारंटी है। यूपी ने सभी सीटों पर मोदी को जीत दिलाने का निर्णय कर लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी का तीसरा कार्यकाल पूरे विश्व में भारत का सबसे प्रखंड कार्यकाल होने वाला है। इसमें भारत में आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, नई बुलंदी पर होगा और बीते दस वर्षों में 11 नंबर पर आर्थिक महाशक्ति बना है।
सपा-कांग्रेस के पीडीए पर बरसे मोदी
सपा कांग्रेस गठबंधन पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि सभी को पता है कि माल वही पैकिंग नई है लेकिन इस बार उन्हें जमानत बचाने तक के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जिनके खुद के होश ठिकाने पर नहीं है, वे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार और वोटबैंक से आगे सोच ही नहीं सकते हैं और जब परिणाम निल बट्टा सन्नाटा आता है तो दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं। उन्हें पता नहीं है कि बनारस में सब गुरु हैं। यहां इंडी गठबंधन का पैतरा नहीं चलने वाला है।