नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत के दौरे पर हैं। शनिवार को हैदराबाद हाउस में नेपाल के पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के पीएम ने संयुक्त रूप से नेपाल ने रुपे लॉन्च किया। दोनों नेताओं ने इसके बाद कई मुद्दों पर बातचीत की। वहीं, पीएम मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) को हिमाचल प्रदेश की एक पारंपरिक ‘पहाड़ी स्कूल’ लघु पेंटिंग भेंट की, जिसमें मानसून के मौसम और राधा-कृष्ण के प्रेम को दर्शाया गया है। इस पेंटिंग को भेंट करने से हिमाचल प्रदेश की कला का मान बढ़ा है। वहीं, सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की इस पारंपरिक पेंटिग पर एक यूजर (@eleanor_rigby0) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये मुगल जैसा दिख रहा है चूंकि, अधिकांश भारतीय चित्रकारों ने मुगल कला शैली से उनकी पेंटिंग शैली को चुरा लिया है।” इस यूजर के कॉमेंट पर एक अन्य यूजर (@saurabhkabrafp) ने जवाब देते हुए लिखा, ” भारतीय कलाएं किसी भी अन्य प्राचीन कलाओं की तुलना में बहुत पुरानी और बेहतर हैं।” एक यूजर (@kpankajagrawal) ने इसे चुनाव से जोड़ते हुए लिखा, “हिमाचल में इस साल के आखिर में चुनाव होंगे।”
हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कहा- प्रदेश की जनता के लिए गर्व का विषय
पीएम मोदी द्वारा नेपाल के पीएम को हिमाचल प्रदेश की पेंटिंग भेंट करने पर राज्य के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, “आज समस्त हिमाचल की जनता के लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री को उनके भारत दौरे के दौरान हिमाचल की एक मिनिएचर पेंटिंग भेंट की। कांगड़ा कलम के अंतर्गत बनी इस पेंटिंग में भगवान श्री राधा-कृष्ण जी का अद्भुत दृश्य उकेरा गया है।”
इस बीच, भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री रविवार को वाराणसी पहुंचे थे। नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी ने यहां काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।