Exit Poll Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल से पहला संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अलौकिक ऊर्जा को महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री का यह संदेश ऐसे वक्त आया जब अब से कुछ ही समय बाद लोकसभा चुनाव के 7वें चरण की वोटिंग पूरी हो जाएगी और उसके कुछ देर बाद देश के सभी टीवी चैनल एग्जिट पोल दिखाएंगे। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 30 मई की रात से कन्याकुमारी पहुंचे थे। यहां वो विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे के ध्यान साधन के लिए बैठे थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ देने के बाद शनिवार को तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘सूर्य अर्घ्य’ आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एक कलश से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपी।

भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं थी, जिसमें वह भगवा कुर्ता, शॉल और धोती पहने हुए ध्यान मंडपम में ध्यान में लीन दिखाई दे रहे थे। ध्यान मुद्रा में मोदी की तस्वीरें अलग-अलग समय पर ली गई थी। कन्याकुमारी सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों के लिए मशहूर है और मेमोरियल तट के पास एक छोटे-से टापू पर स्थित है।

प्रधानमंत्री ने 30 मई की शाम को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना शुरू की थी और उनके शनिवार शाम तक ध्यान करने की संभावना है।प्रधानमंत्री आज तीन से साढ़े तीन बजे यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। दो बजे के आसपास तिरुवेल्यूर मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर चुनाव प्रचार के बाद आध्यात्मिक यात्रा पर जाते हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद पीएम ने केदारनाथ के गरुड़ चट्टी में ध्यान लगाया था। वहीं इस बार पीएम 45 घंटे की ध्यान साधना के लिए कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे।