PM Modi Speaks To Mallikarjun Kharge: रविवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा इलाके में एक रैली को संबोधित करते समय अचानक से खड़गे की तबीयत खराब हो गई। उन्हें चक्कर आने लगे और बैचेनी महसूस हुई। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य की जानकारी ली।
कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने पीटीआई को बताया, “वह जसरोटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी और चक्कर महसूस हुआ। उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया।” थोड़ा आराम मिलने के बाद में दोबारा से मल्लिकार्जुन खड़गे आक्रामक नजर आए और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। हम इसको छोड़ने वाले नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से नहीं हट जाते। मैं आपकी बात सुनूंगा। मैं आपके लिए लड़ूंगा।
पीएम मोदी युवाओं के भविष्य को लेकर झूठ बोल रहे- खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे है। असलियत ये है कि पिछले 10 सालों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया जिसके लिए खुद मोदीजी जिम्मेदार हैं। अभी बेरोज़गारी के आंकड़े आए है। 45 सालों की सबसे ज्यादा बेरोजगारी पीएम मोदी की देन है।
’20 सीटें और आ जाती तो ये सारे लोग जेल में होते…,’ जम्मू-कश्मीर में खड़गे का BJP पर बड़ा हमला
मोदी-शाह की सोच में रोजगार देना नहीं, सिर्फ भाषण देना, फोटो खिंचवाना और फीता काटना है। जम्मू कश्मीर में सरकारी विभागों में 65% पद खाली है। यहां की नौकरियां बाहरी लोगों को कॉन्ट्रैक्ट पर दी जा रही है। AIIMS जम्मू में भी जम्मू के लोगों को नौकरियां नहीं मिलीं, ये जानकारी मुझे मिली है। मोदी ने जम्मू कश्मीर आकर कितना झूठ बोला, आपने सुना होगा। कांग्रेस को कितनी गालियां दी, कैसी भाषा बोली। ये इनकी घबराहट दिखती है क्योंकि उनको हार साफ दिख रही है।
प्रियांक खड़गे ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर दी जानकारी
कर्नाटक के मंत्री और मल्लिकार्जुन के बेटे प्रियांक खड़गे ने बाद में अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते समय थोड़ी अस्वस्थता महसूस हुई। उनकी मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और थोड़े कम रक्तचाप के अलावा, उनकी हालत में सुधार हो रहा है। सभी की चिंता के लिए बहुत आभारी हूं। उनका संकल्प और लोगों की शुभकामनाएं उन्हें मजबूत बनाए रखती हैं।”