प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने सभी मंत्रियों से कहा कि वे महत्वपूर्ण जिलों और ब्लॉकों का दौरा करें और वहां कम से कम 24 घंटे बिताएं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की यह बैठक ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बैठक थी और साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक चली।
इंडियन एक्सप्रेस को यह जानकारी मिली जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किए बिना प्रधानमंत्री ने अपने समापन भाषण में मंत्रियों से कहा कि दुनिया ने भारत की रक्षा शक्ति देखी है। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि युद्ध की प्रकृति बदल गई है और सब कुछ सिर्फ 20 मिनट में हो सकता है।
‘मेक इन इंडिया’ हथियार और प्लेटफॉर्म सरकार की प्राथमिकता होंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वदेशी हथियारों ने अपनी ताकत साबित कर दी है और दिखाया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने युद्ध की बदलती प्रकृति पर प्रकाश डाला और कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ हथियार और प्लेटफॉर्म सरकार की प्राथमिकता होगी। मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद से ऊंचे लक्ष्य रखने और उन्हें हासिल करने के लिए तेजी से काम करने को कहा।
बैठक में एक प्रेजेंटेशन दी गयी, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष में भारत की ताकत पर जोर दिया गया। एक सूत्र ने बताया कि इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि पाकिस्तान ने स्वयं स्वीकार किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसे भारी क्षति हुई।
RCB की विक्ट्री परेड में मची भगदड़ पर PM मोदी ने जताया दुख
NDA सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा देने वाली प्रेजेंटेशन
बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव टीवी सामनाथन ने ‘परिवर्तनकारी शासन के 11 वर्ष’ पर एक प्रेजेंटेशन दी, जिसमें एनडीए सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार के सचिव भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मोदी ने मंत्रियों और सचिवों से कहा कि वे पिछले 10 सालों की उपलब्धियों की तुलना उसके पहले के 10 वर्षों से न करें और आने वाले सालों के लिए निर्धारित लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें।
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने अपने मंत्रालय के ‘कैच द रेन’ अभियान पर एक प्रेजेंटेशन दी। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि मनरेगा के फंड का इस्तेमाल जल संरक्षण कार्यों के लिए किया जाना चाहिए, जैसा कि अन्य पीएमएवाई-जी योजनाओं में किया जाता है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स