PM Modi, French President Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर में हैं। जयपुर हवाई अड्डे पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विदेशमंत्री एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया। फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर दौरे के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गुलाबी शहर का ऐतिहासिक जंतर मंतर और हवा महल को देखने गए। दोनों नेता जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो भी किया। दोनों नेताओं के स्वागत के लिए हवाईअड्डे से लेकर इन स्थलों तक कई स्थानों पर मोदी और मैक्रों की तस्वीरों वाले कटआउट और होर्डिंग लगाए गए थे। हमारे इस पेज पर आपको इस कार्यक्रम से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिमी यूपी को विकास के लिए 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स भी मिले हैं। ये प्रोजेक्ट्स रेल लाइन, हाइवे, पेट्रोलियम पाइपलाइन, पानी, सीवेज, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक शहर से जुड़े हुए हैं।
आपका ये प्यार और आपका ये विश्वास…जीवन में इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है। मैं आपके प्यार के लिए अभिभूत हूं। 22 तारीख को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए और अब यहां जनता जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला है। – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण उत्तर प्रदेश के तेज विकास के बिना संभव नहीं है। आज बुलंदशहर में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम का हिस्सा बनकर काफी प्रसन्नता हो रही है।
बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आजादी के बाद के दशकों में लंबे समय तक भारत में विकास को केवल कुछ ही क्षेत्रों में सीमित रखा गया। देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रहा। उसमें भी उत्तर प्रदेश जहां देश की सबसे अधिक आबादी बसती थी, उस पर उतना ध्यान नहीं दिया गया। ये इसलिए हुआ क्योंकि लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया। जनता को अभाव में रखने का, समाज में बंटवारे का रास्ता, उनको सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम लगा। इसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने भुगती है लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।”
यूपी के बुलंदशहर पीएम मोदी ने कहा, “अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है। हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।”
#WATCH | Addressing a public event in UP's Bulandshahr, PM Modi says, "…Now it is time to give newer heights to 'Rashtra Pratishtha'…Our aim is to make Bharat a developed nation by 2047." pic.twitter.com/UXThN38pAE
— ANI (@ANI) January 25, 2024
प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उनके भाषण से जुड़ी खास बातें :
1. अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के दर्शन हुए।
2. पूर्व सीएम कल्याण सिंह को याद किया, कहा-कल्याण सिंह अयोध्या धाम को देखकर बहुत खुश होंगे।
3. 2047 तक बनाना है विकसित भारत
4. अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को ऊंचाई पर ले जाना है।
5. जेवर एयरपोर्ट से मिलेगी नई ऊंचाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर “फिर एक बार मोदी सरकार” का नारा लगाया, जहां पीएम मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं के शुभारंभ पर भाषण देने वाले हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath raises the slogan of "Phir ek baar Modi sarkar" at a public event in Bulandshahr where PM Modi is set to deliver an address on the launch of various development projects pic.twitter.com/hHm1CLDV4s
— ANI (@ANI) January 25, 2024
प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए बुलंदशहर पहुंचे हैं।
#WATCH | PM Modi along with Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath arrives in Bulandshahr, to inaugurate multiple development projects worth over Rs 19,100 crores pic.twitter.com/UOEft9Ll5V
— ANI (@ANI) January 25, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर में संबोधित कर रहे हैं। उनके भाषण की अहम बातें :
1. हमारे पास मोदी जैसा नेता है।
2. यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। हर तरफ विकास हो रहा है।
3. सरकारी योजनाओं का बिना भेदभाव हर नागरिक तक पहुंचा रहे हैं हम।
4. हम सब पीएम मोदी के आभारी हैं कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया है। वह सामाजिक न्याय के पुरोधा थे।
प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंच चुके हैं। वह यहां कई योजनाओं को शिलान्यास करने वाले हैं और रैली को संबोधित भी करने वाले हैं।
पहली बार मतदाताओं के लिए ‘नमो नव मतदाता सम्मेलन’ के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा।”
#WATCH | During 'NaMo Nav Matadata Sammelan' for first-time voters, PM Modi says, "Today, people talk about credibility, not corruption; success stories, not scams. Earlier India was on the list of fragile five economies. But today, Bharat is the fifth largest economy in the… pic.twitter.com/SR2GNpiGKk
— ANI (@ANI) January 25, 2024
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत और मेजबानी के लिए जयपुर तैयार है। एक स्थानीय व्यापारी कमल किशोर अग्रवाल ने कहा, “हमने विशेष रूप से पीएम मोदी के लिए राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है। यह एक सुनहरा अवसर है। इससे जयपुर में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और हस्तशिल्प श्रमिकों के लिए अधिक काम भी आएगा। अगर अनुमति मिली तो मैं पीएम मोदी को जयपुर की 105 साल पुरानी यह छवि उपहार में देना चाहूंगा।”
#WATCH | Rajasthan: As Jaipur gears up to welcome and host French President Emmanuel Macron and PM Narendra Modi, a local trader, Kamal Kishore Agarwal says, "… We have specially got a replica of the Ram Mandir made for PM Modi… This a golden opportunity. It will give a boost… pic.twitter.com/FTN4B7r4Dk
— ANI (@ANI) January 25, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के स्वागत के लिए जयपुर में तैयारियां चल रही हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे और जयपुर में रोड शो भी करेंगे।
#WATCH | Rajasthan: Preparations underway as Jaipur gears up to welcome PM Narendra Modi and French President Emmanuel Macron.
— ANI (@ANI) January 25, 2024
French President Emmanuel Macron will be the Chief Guest for the Republic Day Parade in Delhi. pic.twitter.com/XbVd6JADUD
