भाजपा के वरिष्‍ठ नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की ओर से RBI गवर्नर रघुराम राजन व कई अन्‍य बड़े अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने कहा कि राजन ‘देशभक्‍त’ हैं। स्‍वामी को नसीहत देते हुए पीएम ने कहा कि ‘अगर किसी को यह लगता है कि वह सिस्‍टम से ऊपर है, तो वह गलत है।’ मोदी ने स्‍वामी के बयानों को ‘अनुचित’ बताया। प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा ने खुद को स्‍वामी के हालिया बयानों से अलग कर लिया है। स्‍वामी ने राजन, मुख्‍य आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्‍यम और आर्थ‍िक मामलों की सचिव शक्तिकांता दास पर कई आरोप लगाए थे। स्‍वामी ने बिना नाम लिए जेटली पर भी कुछ तीखी टिप्‍पणियां की थी।

प्रधानमंत्री ने Times Now से बातचीत में कहा, ”चाहे ऐसा मेरी पार्टी में हो या नहीं, फिर भी मुझे यही लगता है कि इस तरह की चीजें अनुचित हैं। पब्लिसिटी के लिए इस तरह की बातों से देश का कोई भला नहीं होगा। लोगों ने जिम्‍मेदारी के साथ व्‍यवहार करना चाहिए। अगर कोई खुद को सिस्‍टम से ऊपर समझता है तो वह गलत है।” स्‍वामी का नाम लिए बिना मोदी से रघुराम राजन के संदर्भ में ‘उनके राज्‍यसभा सांसद’ के विचारों पर सवाल पूछा गया था।

READ ALSO: सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने किया ट्वीट- मुझे बिन मांगे सलाह देने वालों को मालूम नहीं कि मैंने अनुशासन तोड़ा तो मच जाएगा घमासान

मोदी ने राजन की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति पर कोई शक नहीं है। मोदी ने भरोसा जताया कि राजन देश की सेवा करते रहेंगे, चाहे वे गवर्नर पद पर रहें या नहीं। उन्‍होंने कहा, ”उनके साथ्‍ा मेरा अनुभव अच्‍छा रहा है और मैं उनके काम की तारीफ करता हूं। वह भारत से प्‍यार करते हैं, वह जहां भी काम करेंगे, भारत के लिए काम करेंगे और वे देशभक्‍त हैं।”

SEE PHOTOS: सोशल मीडिया पर ऐसे होती है मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी की तुलना

Narendra Modi, Manmohan Singh, Modi vs Manmohan, NDA vs UPA, Modi on Twitter, Modi Trolled, PM Modi, Silent PM, NSG, Twitter Trolls
(Source: Twitter)