PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं। पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत रोड शो से की। इसके बाद पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने 6 वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अमृत भारत ट्रेन आज से चलेगी और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। हालांकि ट्रेन आम लोगों के लिए चलाई जा रही है। पीएम मोदी ने अयोध्या में एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे। मंदिर के गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य पुजारी ही जायेंगे। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
PM मोदी के अयोध्या दौरे से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहे jansatta.com के साथ
पीएम मोदी ने कहा, “ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं।”
पीएम मोदी ने कहा, “आज आधुनिक रेलवे निर्माण की तरफ एक और बड़ा कदम देश ने उठाया है। वंदे भारत और नमो भारत के बाद आज एक और आधुनिक ट्रेन देश को मिली है। इस नई ट्रेन का नाम अमृत भारत ट्रेन रखा गया है। वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत ट्रेनों की ये त्रिशक्ति भारतीय रेलवे का कायाकल्प करने जा रही है।”
पीएम मोदी ने कहा, “14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के हर मंदिर की सफ़ाई हो, सभी सफ़ाई करें, हर मंदिर साफ़ होना चाहिये।”
पीएम मोदी ने कहा, “एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है।आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है।”
पीएम मोदी ने कहा, “आजदी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है।”
पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत की मिटटी के कण-कण के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व आने वाले 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्यावासियों में उत्साह साफ दिख रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा। इस दौरान नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेनों और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “हम जानते हैं कि पर्यटन कितना बढ़ने वाला है और कितने लोग अयोध्या की यात्रा करने वाले हैं। यह दुनिया भर में हर किसी के लिए एक ऐसा भावनात्मक क्षण है, खासकर हिंदुओं को कि 500 से अधिक वर्षों के बाद अयोध्या मंदिर खोला जाएगा। पीएम ने वंदे भारत ट्रेनों, अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया है। यह केवल इस बात का संकेत देता है कि देश की ताकत एकजुटता में है और वो एकता इस बात से भी झलकती है कि अगर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनना है तो ‘विकास भी और विरासत भी’ रखना होगा।”
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। पीएम मोदी अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे। https://twitter.com/ANI/status/1741004814824472989
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे के दौरान पूरी नगरी में उत्साह का माहौल है। पारंपरिक नृत्य के भी दृश्य दिखाई दे रहे हैं। कई स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
#WATCH | | Folk artists perform in Ayodhya, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) December 30, 2023
PM Narendra Modi inaugurated the redeveloped Ayodhya Dham Railway Station and flagged off new Amrit Bharat trains and Vande Bharat trains. The PM will shortly inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport… pic.twitter.com/8NlJiwpAId
पीएम नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या दौरे के दौरान उज्ज्वला लाभार्थी के घर गए और उनके आवास पर चाय पी। जिस लाभार्थी के घर पीएम मोदी गए, वह पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं।
PM Narendra Modi during his Ayodhya visit visited the house of a Ujjwala beneficiary and had tea at her residence. She is the 10 croreth beneficiary of PM Ujjwala Yojana.
— ANI (@ANI) December 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत रोड शो से की। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने 6 वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत रोड शो से की। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने 6 वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे।