Modi ka Parivar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक विवाद के बाद अपने एक्स हैंडल्स पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ टैग लाइन जोड़ ली थी। पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद सभी समर्थकों का आभार जताया और उन सबसे इसे हटाने का भी आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह से रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।

पीएम ने आगे कहा कि हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा और अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मोदी का परिवार हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।

लालू यादव ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा?

पटना में जन विश्वास महारैली में आरजेडी (RJD) चीफ लालू यादव ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी इन दिनों परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। पहले आपको यह बताना चाहिए कि आपके कोई बच्चे या परिवार क्यों नहीं हैं। ज्यादा बच्चों वाले लोगों के लिए पीएम मोदी कहते हैं कि यह वंशवाद की राजनीति है। आपका कोई परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं। हर हिंदू अपनी मां के निधन पर शोक जताने के लिए सिर मुंडवाता है। आप इस बात का जवाब दें कि आपने अपने बाल और दाढ़ी क्यों नहीं हटवाए।

पीएम मोदी ने दी थी प्रतिक्रिया

लालू प्रसाद के बयान पर रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में कहा था कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण में पूरी तरह डूबे इंडिया अलांयस के नेता घबरा रहे हैं। जब मैं उनके परिवारवाद पर सवाल खड़े करता हूं तो वे सभी कहने लगते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब है, देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा परिवार हैं। आज देश की करोड़ों बेटियां, माताएं और बहनें मोदी का परिवार हैं। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। जिनका कोई नहीं है, वे भी मोदी के हैं और मोदी उनके हैं। वो सभई कहते हैं कि हम भी मोदी का परिवार हैं।