प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए हैं। अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी मीडिया हाउस वॉल स्ट्रीट जर्नल को इंटरव्यू दिया। पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ भारत के सबंधों पर कहा कि ये अब कहीं ज्यादा मजबूत और गहरे हैं। इसके अलावा भारत और चीन के संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा कि अच्छे रिश्ते के लिए LAC पर शांति जरूरी है।

भारत को दुनिया में उसका सही स्थान मिलना चाहिए: पीएम मोदी

वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत को किसी भी देश की जगह लेने वाले के रूप में नहीं देखते हैं। हम इस प्रक्रिया को भारत को दुनिया में अपना सही स्थान प्राप्त करने के रूप में देखते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया आज पहले से कहीं अधिक परस्पर जुड़ी हुई है। इसे और लचीलापन बनाने के लिए सप्लाई चेन में अधिक विविधता होनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच अभूतपूर्व संबंध हैं और दोनों देशों के नेताओं के बीच एक अभूतपूर्व विश्वास है। पीएम मोदी ने रूस को भी नसीहत देते हुए कहा कि विवादों का हल कूटनीति और बातचीत से होना चाहिए, युद्ध से नहीं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को यकीन है कि भारत की प्राथमिकता शांति है और हम उसके पक्षधर हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत उन सभी कोशिशों का साथ देगा जो संघर्ष को खत्म कर शांति और स्थिरता ला सकती हैं।

चीन को चेताया

पीएम मोदी ने चीन के साथ संबंधों के सवाल पर कहा कि भारत संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान में विश्वास रखता है। उन्होंने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत किसी भी मतभेद और विवाद के कानूनी और शांतिपूर्ण हल का पक्षधर है हालांकि अपनी संप्रभुता और मान-सम्मान की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार और समर्पित भी है।

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बदलाव की वकालत की पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान समस्या का मूल्यांकन होना चाहिए और दुनिया से यह पूछा जाना चाहिए कि क्‍या वह भारत को वहां देखना चाहती है?