Jairam Ramesh: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने रविवार (18 दिसंबर, 2022) को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के जरिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी के राजनीतिक नैरेटिव को धारदार बनाने की कोशिश की है और पार्टी खुद को राजनीतिक ताकत के रूप में फिर से स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि यात्रा ने यह सुनिश्चित कर दिया कि कांग्रेस अब देश में राजनीतिक नैरेटिव स्थापित कर रही है और भाजपा अब कांग्रेस द्वारा तैयार की गई पिच पर खेलने के लिए मजबूर हो गई है।

यात्रा के जरिए हम राजनीतिक नैरिटव को शर्तों पर निर्धारित करने में सफल हुए: जयराम

जयराम रमेश ने कहा, “कांग्रेस की सराहना की गई, आलोचना की गई, प्रशंसा की गई, गाली दी गई। इसका मतलब यह है कि हम बचाव की मुद्रा में थे। भाजपा जो कह रही थी या जो कर रही थी हम हमेशा उस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से मुझे लगता है कि हम राजनीतिक नैरिटव को शर्तों पर निर्धारित करने में काफी हद तक सफल हुए हैं।”

बोले, बैकफुट पर आ गई बीजेपी

उन्होंने कहा कि यात्रा का संगठन के साथ-साथ भारतीय राजनीति की बाहरी दुनिया पर भी आंतरिक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अब बैकफुट पर आ गई है और परेशान एवं घबराई हुई है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम बहस की शर्तों को बदलने में सफल रहे हैं। अब नैरिटिव हमारे पिच पर है। हम भाजपा के खिलाफ उस पिच पर क्रिकेट खेल रहे हैं जो हमने तैयार की है। हम भाजपा के खिलाफ उनके द्वारा तैयार की गई पिच पर क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। यही अंतर है।

राहुल गांधी पार्टी के वैचारिक आधार को धारदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं: जयराम रमेश

यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर पीटीआई के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के वैचारिक आधार को धारदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जुगलबंदी के तौर पर काम कर रहे हैं। जयराम ने कहा, “वह (राहुल गांधी) ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं जो भारतीय नागरिकों के लिए गहरी चिंता का विषय होना चाहिए। उन्हें निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के लिए वैचारिक दिशासूचक के रूप में देखा जाता है। हमारे पास पूर्णकालिक निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष हैं और राहुल गांधी में हमारे पास कोई है जो कांग्रेस के वैचारिक आधार को तेज करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा, “वह और खड़गे जी जुगलबंदी का काम कर रहे हैं। उस हद तक वह (राहुल गांधी) निश्चित रूप से पार्टी संगठन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समर्थकों को सक्रिय करने और उन्हें एक नई उम्मीद देने में सफल रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी खुद को देश में पूर्व-प्रतिष्ठित राजनीतिक ताकत के रूप में फिर से स्थापित करेगी।”

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की गई और आज यात्रा ने 102 दिन पूरे कर लिए हैं। यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अब राजस्थान की यात्रा की है।