Platform Ticket: त्योहारी सीजन के चलते दक्षिण रेलवे ने गुरुवार को प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। त्योहारों के चलते अक्टूबर महीने से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाएगी। इसके चलते रेलवे ने टिकट महंगा करने का निर्णय लिया है, ताकि उन लोगों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके, जो बिना किसी कारण के स्टेशन पर आते हैं।
दक्षिण रेलवे की तरफ से की गई घोषणा के तहत तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के आठ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत बढ़ाई जाएगी। फिलहाल प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में बेचे जा रहे हैं, जिसे अब बढ़ाकर 20 रुपये किया जाएगा और यह 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा।
अधिकारियों के अनुसार, टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी उन लोगों की संख्या को नियंत्रित करेगी, जो बिना उचित कारण के स्टेशन पर आते पाए जाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि इससे वास्तविक यात्रियों की सुविधा भी सुनिश्चित होगी और भीड़भाड़ से बचा जा सकेगा।
प्लेटफॉर्म टिकटों की बढ़ी हुई कीमत 1 अक्टूबर, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक तीन महीने की अवधि के लिए लागू रहेगी। यह आठ रेलवे स्टेशनों पर लागू कुया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, तांबरम, काटपाडी, चेंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरवल्लुर और अवादी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दी जाएगी।
वहीं, केंद्र सरकार यात्रियों की सहूलियत के लिए 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का प्लान बना रही है, जिसके लिए रेलवे तेजी से काम कर रहा है। सरकार की योजना है कि 15 अगस्त, 2023 तक देश के 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ा जाए। इसके तहत, आने वाले समय में शताब्दी, जन शताब्दी और इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी रेलवे वंदे भारत ट्रेनों से रिप्लेस करने की प्लानिंग कर रही है। इससे यात्री कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
बता दें कि रेलवे अक्सर त्योहारों के मौकों पर प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ा देता है। कोरोना काल में भी प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़े थे और कई महीनों तक टिकटों के दामों में यह वृद्धि रही थी।