बम की धमकी मिलने के बाद रविवार को दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट ने लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग की। सुरक्षा एजेंसियां लखनऊ में विमान की गहन तलाशी ले रही हैं। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि विमान के टॉयलेट के अंदर एक टिशू पेपर पर एक मैसेज लिखा हुआ मिला, जिसमें दावा किया गया था कि विमान में बम है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एसीपी ने बताया, “विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर मैसेज लिखा हुआ मिला, जिसमें बताया गया था कि विमान में बम है। पायलटों और क्रू मेंबर्स के सदस्यों सहित विमान में 238 यात्री सवार थे। विमान दिल्ली से बागडोगरा जा रहा था। इसने लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग की और फिलहाल इसकी तलाशी ली जा रही है।”
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया, “18 जनवरी 2026 को दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6650 में सुरक्षा संबंधी खतरा महसूस किया गया, जिसके चलते विमान को लखनऊ की ओर डायवर्ट कर दिया गया। तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और जरूरी सुरक्षा जांच में उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: फ्लाइट्स में हुई गड़बड़ी पर DGCA की कड़ी कार्रवाई, IndiGo पर ठोका 22.20 करोड़ का जुर्माना
लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच
लैंडिंग के बाद सुरक्षाकर्मियों ने विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक अलग जगह पर ले गए। बम निरोधक दस्ते और सीआईएसएफ की टीमों ने विमान को घेर लिया और गहन तलाशी शुरू की। अधिकारियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया और जांच की। विमान में 222 वयस्कों और आठ बच्चों सहित 230 यात्री, दो पायलट और पांच क्रू मेंबर्स के सदस्य सवार थे। अधिकारियों ने पुष्टि की कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इससे पहले भी हो मिल चुकी धमकी
इससे पहले, पिछली क्रिसमस पर, हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) के कस्टमर सपोर्ट ईमेल एड्रेस पर Flynas फ्लाइट XY 325 के संबंध में बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। RGIA के एक अधिकारी के अनुसार, फ्लाइट सुरक्षित रूप से लैंड हुई, और सभी जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत लागू किए गए। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रक्रिया के अनुसार स्टैंडर्ड जांच की।
ये भी पढ़ें: इंडिगो का बड़ा ऐलान: यात्रियों को मिलेगा 10000 रुपये का वाउचर, कैंसिल फ्लाइट्स के रिफंड भी प्रोसेस
