Rafale लड़ाकू विमान बुधवार को भारत आ जाएंगे। अंबाला पहुंचने से रास्ते में 28 जुलाई को इन पांच जेट्स की रीफ्यूलिंग हुई। वह भी हवा में। जी हां, इन विमानों में ईंधन एयर-टू-एयर भरा गया। IAF (भारतीय वायुसेना) ने इस काम में मदद के लिए फ्रांसीसी वायुसेना का शुक्रिया अदा किया है।

@IAF_MCC के टि्वटर हैंडल से इस बाबत कहा गया, “भारतीय वायुसेना राफेल को हमारे यहां लाने के लिए फ्रेंच वायुसेना की ओर से दी गई मदद की सराहना करती है।”

मेरिगनैक में फ्रेंच एयरबेस ये यूएई के रास्ते इन राफेल जेट्स की एयर-टू-एयर रीफ्यूलिंग के बीच करीब 30 हजार फुट ऊंचाई से तस्वीरें क्लिक की गईं।

बताया गया कि इन जेट्स की रिफ्यूलिंग फ्रेंच एयर फोर्स के टैंकर से ग्रीस या फिर इजराइल के आसपास वाले हवाई क्षेत्र में की गई थी। इन पांच विमानों के साथ दो A330 Phoenix MRTT रीफ्यूलिंग पैनल्स भी थे, जो कि French Air Force के थे।

बता दें कि फ्रांस के बंदरगाह शहर बोर्डेऑस्क में मैरीग्नेक वायुसेना अड्डे से इन विमानों ने सोमवार को उड़ान भरी थी ये विमान लगभग सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके बुधवार को अंबाला वायुसेना अड्डे पर पहुंचेंगे।

इसी बीच, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनैन ने राफेल पर समाचार एजेंसी ANI से कहा, “ये प्लेन कमाल के हैं। भारत के टेक्नीशियंस और पाइलट्स ने फ्रांस में अच्छे से अपनी ट्रेनिंग पूरी की है। वे पूरी तरह से इन विमानों का इस्तेमाल करने में सक्षम हैं।”

Rafale, Rafale Jets, Rafale Air to Air Refuling

फ्रांस से पांचों राफेल भारत आने के पहले मंगलवार को अंबाला वायु सेना केंद्र के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी। साथ ही निषेधाज्ञा लागू की गई। वहां वीडयोग्राफी और फोटो खींचने पर भी रोक लगा दी गई। एक अधिकारी के अनुसार, अंबाला जिला प्रशासन ने वायुसेना केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में लोगों के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

उपायुक्त अशोक शर्मा ने एक आदेश में कहा कि धुलकोट, बलदेव नगर, गरनाला और पंजखोड़ा समेत वायु सेना के आसपास के गांवों में धारा 144 लगा दी गयी है, जिसके तहत चार या अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है।

Rafale, Rafale Jets, Rafale Air to Air Refuling

वायुसेना के एक अधिकारी के मुताबिक लड़ाकू विमानों ने सोमवार को उड़ान भरी थी और बुधवार को ये वायु सेना केंद्र पहुंचेंगे। इस खेप में एक सीट वाले तीन लड़ाकू विमान और दो सीटों वाले दो विमान हैं। अंबाला के उपायुक्त ने कहा कि निषेधाज्ञा लागू रहने के दौरान वायु सेना केंद्र की चहारदीवारी और आसपास के इलाके का वीडियो बनाने और तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं। अंबाला शहर के भाजपा विधायक असीम गोयल ने राफेल विमानों के स्वागत के लिए लोगों को बुधवार को अपने घरों में शाम सात-साढ़े सात बजे के बीच मोमबत्ती जलाने को कहा है। (भाषा इनपुट्स के साथ)