पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा होने लगा है। शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले पांच दिनों में चार बार हुई इस बढ़ोतरी से तेल के दाम 3.20 रु प्रति लीटर बढ़े हैं। तेल के बढ़ते दाम के विरोध में दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आवास घेरने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मियों ने पहले ही रोक लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार और पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे।
श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा, “पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी के घर का घेराव कर हम उन्हें महंगाई का आईना दिखाना चाहते है, लेकिन उसके पहले ही ये किलेबंदी की शुरुआत बता रही है, सरकार सिर्फ मन की बात करेगी, लेकिन सुनेगी नहीं।”
एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा, “देश को रोजाना राष्ट्रवाद की बोटल में महंगाई का Dose दिया जा रहा है, और जब पेट्रोलियम मिनिस्टर से सवाल पूछने हम उनके घर पहुंचते हैं, तो सैकड़ों की तादाद में दिल्ली पुलिस की किलेबंदी के पीछे मंत्री घर में खुद को कैद कर लेते हैं।”
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा और ट्वीट किया, “मोदी सरकार में महंगाई- तारीख नई, तकलीफ वही, आज की सुबह भी महंगाई से शुरू, आज फ़िर से रेट ₹0.80 बढ़ा दिए..नए भारत में डीज़ल/पेट्रोल का रोज नया रेट, लगातार 5 दिन 4 हमला, ₹3.2/L की लूट..” उन्होंने कहा कि भाजपा का जश्न भरा शपथ जारी है और जनता को हर रोज महंगाई की चपत लग रही है।
5 दिनों में तेल के दाम में कुल 3.20 रु प्रति लीटर का हुआ इजाफा
तेल कंपनियां कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी का भार उपभोक्ताओं पर डाल रही हैं, जिसके चलते पिछले पांच दिन में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है। शनिवार को हुए इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है। करीब चार महीने तक स्थिर रहने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में 22 मार्च को 80 पैसे का इजाफा हुआ था। अब तक चार बार में पेट्रोल और डीजल के दाम में कुल 3.20 प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।