आए दिन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोगों की जेब ढीली हो रही है। वहीं दिवाली से पहले महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के बीच एलपीजी गैस सिलेंडर 266 रुपये महंगा हो गया है। हालांकि इसमें राहत की बात यह है कि यह बढ़ोत्तरी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में हुई है। फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दामों पर गौर करें तो अब दिल्ली में यह 2000 रुपये के पार पहुंच गया है। इसके पहले यह 1734 रुपये था। वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर, जो पहले 1683 रुपये में मिलता था वहीं अब 1950 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा कोलकाता में इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये और चेन्नई में 2133 रुपये का हो गया है।
हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर 899.50 रुपए में मिल रहा है।
ऐसे चेक करें रसोई गैस सिलेंडर की कीमत: सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रसोई गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं। इस साट्स पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। इसके लिए आपको https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx लिंक पर जाना होगा और वहां आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम पता कर सकते हैं।
तेल के दामों में भी बढ़ोत्तरी: पेट्रोल और डीजल के दामों में भी सोमवार को 35-35 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में पेट्रोल 115.50 रुपये तो डीजल 106.62 रुपये हो चुका है।
वहीं कोलकाता में पेट्रोल 110.15 रुपये और डीजल 101.56 रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का दाम 106.35 रुपये है तो डीजल 102.59 रुपये मिल रहा है। बता दें कि तेल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में महंगाई से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।